📰 थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, हत्या करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
10/03/2025
0
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की रॉड) भी बरामद की है।
दिनांक 01.10.2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादी द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसके भाई अब्दुल रहमान (उम्र लगभग 58 वर्ष), जो कबाड़ी का गोदाम चलाते थे, की अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने के उद्देश्य से गोदाम में घुसकर सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी। इस संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीमों को जांच में लगाया गया।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सतत प्रयास करते हुए मात्र 48 घंटे में ही घटना का खुलासा कर प्रकाश में आए अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ हनी पुत्र विजय कुमार, निवासी इलायचीपुर रोड, कासिम विहार, फेस-2, थाना ट्रोनिका सिटी, कमिश्नरेट गाजियाबाद (उम्र लगभग 32 वर्ष) को ख्वाजा पार्क, इलायचीपुर चौकी क्षेत्र, सिग्नेचर सिटी से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ हनी ने पूछताछ में बताया कि उसे नशा करने की लत है। वह इलायचीपुर रोड स्थित कबाड़ी के गोदाम पर पहले भी आता-जाता था। एक दिन उसने देखा कि गोदाम में तांबे व पीतल का सामान रखा हुआ है, जिससे उसके मन में चोरी का विचार आया। रामलीला के दौरान जब लोग व्यस्त थे, वह गोदाम के पीछे की तरफ से अंदर घुस गया और सामान ठेले में रखने लगा।
उसी समय कबाड़ी अब्दुल रहमान जाग गए और शोर मचाने लगे। पकड़े जाने के डर से अभियुक्त ने आवेश में आकर पास में रखी लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी ठेला और सामान वहीं छोड़कर भाग गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त ख्वाजा पार्क में अपने परिचित से मिलने आया है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सुमित कुमार उर्फ हनी
पिता का नाम: विजय कुमार
निवासी: इलायचीपुर रोड, कासिम विहार, फेस-2, थाना ट्रोनिका सिटी, कमिश्नरेट गाजियाबाद
उम्र: लगभग 32 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध उक्त घटना से संबंधित एक अभियोग थाना ट्रोनिका सिटी में पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें