43 पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद, कार पर प्रेस लिखवाकर जनता व पुलिस को कर रहा था गुमराह
9/16/2025
0
गैर राज्य से अवैध शराब की तस्करी कर रहे शातिर को ट्रोनिका सिटी पुलिस ने दबोचा
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने आज दिनांक 15.09.2025 को चैकिंग के दौरान गैर राज्य हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बार्डर की चौकी मण्डोला बैरियर पर गौरव पुत्र सोपाल, निवासी सन्तोषपुर, थाना बागपत, जिला बागपत (उम्र करीब 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मारुति रिट्ज कार (नंबर DL3CBC8159) के शीशे पर प्रेस लिखवाकर जनता व पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। कार की डिग्गी और अंदर छुपाई गई कुल 43 पेटी हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर दिल्ली व यूपी के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचता था।
बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹2 लाख आंकी गई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से चोरी-छुपे हरियाणा मार्का शराब की तस्करी कर रहा है। पकड़े जाने के डर से उसने अपनी कार पर प्रेस का स्टिकर लगाकर खुद को किसी बड़े मीडिया चैनल का कर्मचारी बताकर चेकिंग से बच निकलता था। वह हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर दिल्ली व यूपी में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा था। आज वह अपनी कार में शराब की पेटियों को काले कपड़े से ढककर सोनिया विहार ले जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम – गौरव पुत्र सोपाल
पता – सन्तोषपुर, थाना बागपत, जिला बागपत
उम्र – लगभग 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण:
43 पेटी अवैध देशी शराब, हरियाणा मार्का
आपराधिक इतिहास:
थाना कोतवाली बागपत में 01 अभियोग
थाना ट्रोनिका सिटी पर 01 अभियोग पंजीकृत
अन्य आपराधिक जानकारी की जा रही है।
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की है और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज करने का संकल्प लिया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें