भाकियू (अजगर) के प्रतिनिधिमंडल की YEIDA व नोएडा एयरपोर्ट सीईओ से मुलाकात (Delegation of Bhakiyu (Ajgar) met YEIDA and Noida Airport CEO)
7/14/2025
0
किसानों, ग्रामीणों और स्थानीय युवाओं के हितों को लेकर हुआ सकारात्मक संवाद
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्री राकेश सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह को उनकी नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों तथा स्थानीय युवाओं के हितों को प्राथमिकता मिलेगी।
भेंट के दौरान एयरपोर्ट परियोजना, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विकास जैसे कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने ग्रामीण युवाओं को एयरपोर्ट परियोजना से जोड़ने, प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं पुनर्वास में पारदर्शिता लाने तथा स्थानीय विकास को तेज़ करने की मांग रखी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शर्मा यादव, बिन्नू आधाना, प्रवीण शर्मा, नीटू, रमेश चंद दीवान, मनोज गुर्जर, कुलदीप नगर, कन्हैया चौधरी सिकरवार, सोनू चौधरी सिकरवार, संजय विकास विधूड़ी, अशोक चौधरी, राहुल यादव, पाल साहब, जितेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, लोकेश यादव, शुभम, अरुण प्रधान, उधम सिंह, वीर सिंह, मोना जोंटी, सतीश, रामकुमार, सोनू तंवर, राहुल चौहान, ब्रह्म सिंह प्रधान, चीकू आधाना, सुखपाल फौजी, सोहनलाल शर्मा यादव, नीरज भाटी, गजब भाटी, देवेंद्र कश्यप, योगेश पहलवान, बीसी चौहान, देवेंद्र पाजी सहित बड़ी संख्या में किसान व संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें