लोनी में विकास की रफ्तार को मिली नई गति – गली नंबर 1, राहुल गार्डन का हुआ भव्य लोकार्पण (The pace of development in Loni got a new momentum – Street No. 1, Rahul Garden was inaugurated with great pomp)
7/12/2025
0
लोनी। दिनांक 12 जुलाई 2025* को *लोनी विधानसभा* के अंतर्गत *बंद फाटक, बेहटा हाजीपुर* स्थित *राहुल गार्डन, गली नंबर 1* के निर्माण कार्य का भव्य लोकार्पण *लोनी के यशस्वी विधायक, जनप्रिय नेता नन्द किशोर गुर्जर के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
यह विकास कार्य *वार्ड के जुझारू, कर्मठ एवं जमीनी नेता* *सभासद मांगेराम के प्रयासों से संभव हुआ, जिन्होंने जनता की वर्षों पुरानी मांग को प्राथमिकता पर लेते हुए लोनी विधायक के सहयोग से इसे धरातल पर उतारा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा:
"विकास ही हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हम लोनी विधानसभा को विकास के हर मापदंड पर अग्रणी बनाएंगे।"
स्थानीय जनता ने इस कार्य के लिए *भारतीय जनता पार्टी* की जनसेवा नीतियों और जनप्रतिनिधियों के जमीनी जुड़ाव की सराहना की। गली निर्माण से अब हजारों परिवारों को जलभराव और आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, समाजसेवी व युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जोश, उत्साह और जनसमर्थन देखने लायक था।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें