लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार(Loni Border Police got a big success, illegal liquor smuggler arrested)
6/17/2025
0
लोनी, 15 जून 2025:
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक के कब्जे से 22 पव्वे दिल्ली मार्का ऑल सीजन अंग्रेजी शराब और तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल पुत्र संजीव कुमार गुप्ता, निवासी तिलकराम कॉलोनी, नियर शर्मा बिल्डर्स, थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में किराये के मकान में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है।
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ के दौरान गोपाल ने बताया कि वह दिल्ली से चोरी-छिपे अंग्रेजी शराब खरीदकर लाता था और स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर लोगों को बेचता था। उसका मकसद इस गैरकानूनी धंधे से त्वरित मुनाफा कमाना था। लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान वह रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
कानूनी कार्रवाई शुरू
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
22 पव्वे ऑल सीजन अंग्रेजी शराब (दिल्ली मार्का)
एक स्कूटी, जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ नजर रखी जा रही है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें