बस में 31 लाख की चोरी का खुलासा: लिंक रोड पुलिस ने तीन शातिर चोर दबोचे, ₹24 लाख से ज्यादा नकदी बरामद ( Theft of Rs 31 lakh in bus revealed: Link Road Police caught three clever thieves, recovered more than ₹ 24 lakh cash)
6/21/2025
0
गाजियाबाद, 21 जून 2025
थाना लिंक रोड पुलिस ने एक बेहद शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बस में सफर कर रहे मुनीम के बैग से लाखों की नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ₹24,01,000 नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों ने मिलकर एक सोची-समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था।
घटना का खुलासा -
वादी हसमुखपुरी पुत्र हीरापुरी, निवासी सरसपुर, थाना शेरकोटड़ा, जिला अहमदाबाद (गुजरात) ने थाना लिंक रोड पर सूचना दी थी कि उसका मुनीम अजयभारथी दिनांक 17 जून 2025 को बरेली से ₹31,10,000 की नकदी लेकर बस से गाजियाबाद स्थित कौशांबी आ रहा था। जब बस कौशांबी बस अड्डे पर पहुँची, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया।
सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने थाना लिंक रोड में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर, एक विशेष टीम गठित की। सर्विलांस व लोकल इनपुट के आधार पर टीम ने गुजरात के अहमदाबाद से तीन आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा
मुख्य आरोपी अशोक कुमार उर्फ विशाल उर्फ खोदो ने पूछताछ में बताया कि वह अजयभारथी को पहले से जानता था और उसे जानकारी थी कि वह भारी रकम लेकर यात्रा कर रहा है। अशोक ने अपने तीन साथियों—भावेशभाई, बिष्णुजी उर्फ ढोलो और रोहन मनोजभाई—के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। चारों आरोपी अजयभारथी के साथ बस में सवार हुए और कौशांबी पहुँचने पर अजय के सो जाने का फायदा उठाकर बैग चोरी कर लिया।
शक से बचने के लिए अशोक वहीं रुका रहा जबकि बाकी तीनों रुपये लेकर गुजरात भाग निकले। पुलिस ने तीनों को अहमदाबाद से दबोच लिया, जबकि एक आरोपी रोहन अभी भी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. भावेशभाई पुत्र बलदेवभाई रेवाभाई जाट मेहरिया – निवासी ओधव गाँव, अहमदाबाद (मूल निवासी: हरनाहोडा, जिला गांधीनगर, गुजरात), उम्र लगभग 33 वर्ष
2. बिष्णुजी उर्फ ढोलो पुत्र धुलाजी नाथाजी जाट राठोड – निवासी गोगापुरा फार्म, मनसा, गांधीनगर, उम्र लगभग 43 वर्ष
3. अशोक कुमार उर्फ विशाल उर्फ खोदो पुत्र अर्जनजी चंदनजी – निवासी वडस्मा, जिला मेहसाणा, गुजरात, उम्र लगभग 29 वर्ष
कै रुप में हुई ।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना लिंक रोड पर एक मुकदमा पहले से दर्ज है। अन्य राज्यों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस की सतर्कता ने रोकी बड़ी चोरी
थाना लिंक रोड पुलिस की तत्परता और निगरानी के चलते एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। पुलिस टीम की सक्रियता से न केवल लाखों की संपत्ति की बरामदगी हुई, बल्कि एक संगठित गिरोह भी कानून की गिरफ्त में आया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें