अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर, थानों में बुलाकर दिलाई गई 'अपराध मुक्त जीवन' की शपथ (Police has strict eye on criminals, they were called to police stations and made to take oath for a 'crime free life')
4/20/2025
0
गाजियाबाद।
जनपद में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ के निर्देश पर गाजियाबाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में जिलेभर के थानों में सक्रिय व चिन्हित अपराधियों को थाने बुलाकर सार्वजनिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।
लोनी में अपराधियों की परेड, मिली सख्त चेतावनी
थाना लोनी में इस अभियान की तस्वीर कुछ और ही रही। यहां एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम की मौजूदगी में अपराधियों की बाकायदा परेड कराई गई। उनके हाथों में शपथ पत्र थमाए गए और खुलेआम शपथ दिलाई गई। एसीपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी ने दोबारा अपराध का रास्ता अपनाया, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, चाहे उसका रिकॉर्ड कुछ भी रहा हो।
जनता में सकारात्मक संदेश, अपराधियों में खौफ
इस पहल का क्षेत्रीय जनता में अच्छा असर देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल अपराधियों में भय का माहौल बना है, बल्कि आम नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।
कमिश्नरेट प्रणाली में पहली बार ऐसा अभियान
गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद इस प्रकार का यह पहला सुनियोजित और सख्त अभियान है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि अब कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसने के मूड में है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें