साइबर सेल साहिबाबाद ने साइबर ठगी में फंसे 1.86 लाख रुपये कराए वापस (Cyber Cell Sahibabad got back Rs 1.86 lakh trapped in cyber fraud)
4/27/2025
0
गाजियाबाद।
साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए साइबर सेल थाना साहिबाबाद, कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीम ने सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। टीम ने साइबर फ्रॉड में ठगी गई 1,86,037 रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 सितंबर 2024 को वादी विजय भाद्वाज पुत्र स्वर्गीय हरिकिशन सिंह, निवासी सेक्टर-5, राजेन्द्र नगर, थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम कराने के बहाने कुल 1,99,000 रुपये की साइबर ठगी कर ली थी।
वादी की शिकायत पर थाना साहिबाबाद में सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 66डी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। साइबर सेल की सक्रियता के चलते दिनांक 25 अप्रैल 2025 को 1,86,037 रुपये की राशि वादी के खाते में वापस कराई गई।
अब तक इस प्रकरण में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई के चलते वादी को बड़ी राहत मिली है।
बताया गया कि एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न केवल ठगी गई राशि को होल्ड कराया बल्कि बैंक से पत्राचार कर अथक प्रयासों के बाद धनराशि की वापसी सुनिश्चित कराई।
साइबर सेल थाना साहिबाबाद की इस कार्यवाही को साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही प्रभावी मुहिम का महत्वपूर्ण परिणाम माना जा रहा है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें