हिन्दू जन जागरण समिति लोनी के तत्वधान में श्रीमद शिव महापुराण के दूसरे सातवें दिन हज़ारों लोगों ने शिव महापुराण का श्रवण किया - गुरदेश चौधरी ( Thousands of people listened to Shiv Mahapuran on the second and seventh day of Shrimad Shiv Mahapuran under the aegis of Hindu Jan Jagran Samiti, Loni Gurdesh Chaudhary)
3/23/2025
1 minute read
0
लोनी विधानसभा क्षेत्र के राम बिहार बंथला में हिन्दू जन जागरण समिति लोनी के तत्वाधान में आज श्रीमद शिव महापुराण के छठे दिन क्षेत्र के हजारों लोगों ने कथा व्यास ध्यानानन्द जी महाराज के श्री मुख से शिव महापुराण की कथा का श्रवण किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहारनपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरदेश चौधरी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक रुद्रामणि गिरि, विनय गिरि, पूर्व प्रधान प्रत्याशी अजय पंडित बंथला ने सभी को धर्म कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग देना चाहिए।
तभी भारत विश्व गुरु बनेगा और सभी ने कथा व्यास का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में हो रही धार्मिक आयोजन की सराहना की और क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की कथा संयोजक विजेन्द्र त्यागी ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी कथा श्रवण करने जरूर पहुंचे लोनी क्षेत्र में अमन शांति और क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना के लिए सवा लाख शिव लिंग की स्थापना की जाएगी और 108 सुन्दर कांड पाठ किया जाएगा
कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने झूम झूम कर कथा लाभ लिया इस अवसर सभी राम बिहार बंथला ओर क्षेत्रवासी ओर प्रबुद्ध लोग एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे । श्रीमद शिव महापुराण कथा राम बिहार बंथला संयोजक विजेन्द्र त्यागी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें