शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (The cunning thief was arrested after a police encounter)
3/26/2025
2 minute read
0
गाजियाबाद, 27 मार्च 2025 –
गाजियाबाद कमिश्नरेट के ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर अंकित सक्सेना उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी वसुंधरा में अंबे ज्वैलर्स से चोरी किए गए चांदी और सोने के आभूषणों की लूट में शामिल था।
कैसे पकड़ा गया अपराधी?
चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना इंदिरापुरम पुलिस क्षेत्र में लगातार चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 27 मार्च 2025 को वसुंधरा सेक्टर-1 हिंडन बैराज पुलिया के पास एक स्लेटी रंग की कार को रोका गया। लेकिन कार चालक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की और हड़बड़ी में कार डिवाइडर से टकरा गई।
इसके बाद आरोपी कार से निकलकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा किया। अचानक उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे अंकित सक्सेना के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
01 अवैध तमंचा
01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस
चोरी की चांदी के 02 टुकड़े
फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी में इस्तेमाल कार
अपराधी ने किया बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 21-22 मार्च 2025 की रात वसुंधरा स्थित अंबे ज्वैलर्स में चोरी की बात कबूली। उसने बताया कि चोरी की गई चांदी को उसके साथी राजवीर सिंह चौहान ने गला लिया था और उसमें से ये दो टुकड़े उसके हिस्से में आए थे।
इसके अलावा, आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह और उसके साथी फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अंकित सक्सेना के खिलाफ कासगंज (उत्तर प्रदेश) और गुरुग्राम (हरियाणा) में लूट, हत्या के प्रयास, डकैती और धोखाधड़ी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा, थाना इंदिरापुरम में भी उसके खिलाफ चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
पुलिस की टीम की सराहना
इस सफल ऑपरेशन को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की सतर्कता और बहादुरी के चलते इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिससे क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
गाजियाबाद पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा!
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें