छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार, मोबाइल, ₹16,800 नकद और बाइक बरामद ( The vicious person who carried out the snatching incidents was arrested, mobile, ₹16,800 cash and bike recovered)
2/16/2025
2 minute read
0
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कामयाबी। छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन, ₹16,800 नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दो अज्ञात बदमाशों ने छीना था बैग:
थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 04 फरवरी 2025 की रात एक व्यक्ति से झपटमारी की घटना हुई थी। पीड़ित ने बताया था कि दो अज्ञात बाइक सवार उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में ₹45,000 नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की तगड़ी और पाजेब थी। मामले में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा:
16 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति लालबाग चौकी क्षेत्र में वारदात के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त नदीम पुत्र शमीम (उम्र 32 वर्ष), निवासी अन्सार मस्जिद, पूजा कॉलोनी, पावी, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, ₹16,800 नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
अभियुक्त ने उगला पूरा सच:
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त नदीम ने कबूला कि उसने और उसके साथी ने 04 फरवरी की रात इन्द्रापुरी में बारात के दौरान एक व्यक्ति से बैग छीना था। उसे अपने हिस्से में ₹20,000 मिले थे, जबकि बाकी सामान और पैसे उसका साथी लेकर फरार हो गया था। अभियुक्त ने बताया कि उसने ज्यादातर पैसे शौक-मौज में उड़ा दिए।
अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 13 फरवरी 2025 की शाम दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बलराम नगर गेट के पास एक ऑटो में सवार व्यक्ति से मोबाइल छीना था। मोबाइल खराब था, जिसे बेचने की कोशिश में ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
अपराधिक इतिहास भी है लंबा:
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं:
थाना लोनी: लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमे
थाना टीलामोड़: लूट व बरामदगी के 2 मुकदमे
थाना नंदग्राम: गैंगस्टर एक्ट व लूट के 2 मुकदमे
थाना लोनी बॉर्डर: छिनैती व बरामदगी के 2 मुकदमे
पुलिस की सख्ती जारी:
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के फरार साथी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही है ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
(संवाददाता)KJHTEJ
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें