ट्रैफिक जन जागरूकता अभियान चलाया गया, विद्यार्थियों ने ली ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ( Traffic public awareness campaign was conducted, students took oath to follow traffic rules)
12/24/2024
0
लोनी। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने एस.बी.एन.जी. इंटर कॉलेज, ग्राम नाईपुरा में ट्रैफिक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनका पालन सुनिश्चित करने हेतु विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।
धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन हादसों में कई लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों को खोया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट का उपयोग करने, रॉन्ग साइड न चलने, रेड लाइट जंप न करने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने और स्टंट न करने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अभियान में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगत सिंह, राज सिंह, पीयूष सैन, और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने नियमों का पालन करने और अपने परिवार, मित्रों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों की गंभीरता को समझाना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें