सिर विहीन शव को रोड के किनारे फेंकने वाले चार गिरफ्तार ( Four arrested for throwing headless body on the side of road)
12/08/2024
0
गाजियाबाद। स्वॉट टीम ट्रान्स हिण्डन जोन व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा थाना टीला मोड़ क्षेत्रांतर्गत प्राप्त सिर विहीन शव को रोड के किनारे फेंकने की घटना कारित करने वाला 25000/- रूपये का ईनामी मुख्य अभियुक्त व 03 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 छुरी, मृतक की मानव खोपड़ी , 01 जानवर की खोपड़ी व 01 मोबाइल फोन बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को थाना टीला मोड़ पर सूचना प्राप्त हुई कि लोनी भौपुरा रोड के किनारे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सिर विहीन शव पडा हुआ है । जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना टीला मोड़ पुलिस मौके पर पहुँची तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि लोक विहार सहकारी आवास समिति जंगल पंचशील लोनी भौपुरा रोड़ के किनारे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा था । जिसका सिर नही था । जिसके सम्बन्ध में थाना टीला मोड़ पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कराया गया । शव की पहचान हेतु व उपरोक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई थी । तथा आस-पास के जनपदों, राज्यों में पतारसी-सुरागरसी एवं दर्ज समस्त गुमशुदगी व ऑनलाइन जिपनैट व आईसीजेएस के माध्यम से तथा परिजनों से व्यक्तिगत मिलकर शव शिनाख्त कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
उपरोक्त घटनाक्रम में थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इनपुट व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 07.12.2024 को स्वॉट टीम ट्रान्स हिण्डन जोन व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा सिर विहीन शव को रोड के किनारे फेंकने की घटना कारित करने वाला 25000/- रूपये का ईनामी मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ परमात्मा पुत्र जगदीश पटेल नि0 गांव हुसैनी बाजार थाना डुमरिया घाट जिला मोतीहारी बिहार उम्र 24 वर्ष को 80 फुटा रोड के सामने बजीराबाद रोड से गिरफ्तार किया गया विकास उर्फ परमात्मा की निशानदेही पर प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1. नरेन्द्र उर्फ एन डी पुत्र स्व0 अभिमन्यु निवासी डी-2/355 नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली उम्र 32 वर्ष को जीटीबी अस्पताल के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया, 2. पवन कुमार पुत्र रामजी लाल निवासी सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली-33 उम्र करीब 40 वर्ष को उसी के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया, 3. पंकज कुमार पुत्र रामजी लाल निवासी सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली-33 उम्र करीब 32 वर्ष को उसी के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया । मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ परमात्मा पुत्र जगदीश पटेल निवासी उपरोक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त छुरी व अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र रामजी लाल व पवन कुमार पुत्र रामजी लाल की निशान देही पर मृतक की मानव खोपड़ी व 01 जानवर की खोपडी को छिपाने के उद्देश्य से मजलिस पार्क मैट्रो स्टेशन के पास वाले नाले मे मैट्रो लाईन के नीचे पत्थर से बांध कर डूबो दिया था ताकि खोपडी ऊपर न आ सके व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूर्व में ही दिनांक 15.08.2024 को अभियुक्त विकास उर्फ मोटा पुत्र शिव शंकर प्रसाद गुप्ता उर्फ मुन्ना शाह हाल निवासी किरायेदार अमितपाल मं0नं0 457 गली नं01 ताहिरपुर थाना जी टी बी इन्कलेव दिल्ली मूल निवासी ग्राम विदुरिया थाना बलूराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 24 वर्ष को 01 ऑटो रिक्शा व 01 आलाकत्ल छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया । तथा दिनांक 16.08.2024 को धंनज्य पुत्र स्व0 श्री समा सहनी निवासी हुसैनी थाना डुमरिया घाट जनपद मोतिहार बिहार हाल निवासी उपरोक्त को 01 ई-रिक्शा व 01 आलाकत्ल छुरी के साथ गिरफ्तार किया था जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है ।
पूछताछ करने पर
गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ परमात्मा पुत्र जगदीश पटेल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि मेरे गांव का रहने वाला धनन्जय पुत्र समा सहनी भी दिल्ली मे रहकर खाना बनाने का काम करता था तथा हमारा एक दोस्त विकास उर्फ मोटा आटो चलाता था । मै तथा विकास ताहिरपुर दिल्ली मे किराये पर कमरा लेकर एक साथ ही रहते थे । धनन्जय भी हमारे पास कमरे पर आता जाता था । ई- रिक्शा चलाते हुए ही मेरी जान पहचान नरेन्द्र उर्फ एन डी पुत्र स्व0 अभिमन्यु निवासी डी-02/355 नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली से हो गय़ी थी । नरेन्द्र उर्फ एन डी जी0टी0बी0 अस्पताल शाहदरा दिल्ली मे लिफ्ट चलाने का काम करता है । एक दिन नरेन्द्र उर्फ एन डी ने मुझसे कहा कि मै तुम्हे काफी पैसे की कमाई करा सकता हूँ । मैने पूछा कैसे तो उसने बताया कि तुम्हे एक आदमी की खोपडी का इंतजाम करना है और उस खोपडी से मेरा दोस्त पवन कुमार पुत्र रामजी लाल व उसका भाई पकंज पुत्र रामजीलाल जो सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली-33 मे रहते है, तंत्र विद्या करेगे उससे काफी कमाई होगी और तुम्हे भी काफी पैसा मिलेगा । मै तुम्हे उनसे मिलवा दूंगा । मुझे भी पैसो की आवश्यकता थी । मै लालच मे आ गया । मै व धनन्जय से विकास प्रजापति ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करो जिसकी हत्या कर मानव खोपडी प्राप्त की जा सके तो धनन्जय ने कहा कि यह काम मुझ पर छोड दो फिर मैने व मेरे साथी धनन्जय तथा विकास उर्फ मोटा ने हमदर्द चौराहा दिल्ली से एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की जिसका आगे पीछे कोई नही था । तथा वह नशा करने का आदी था उसका नाम राजू कुमार पुत्र भैरो साह निवासी ग्राम बिसणपुरा थाना पीपरा जिला मोतिहारी बिहार था । दिनांक 15/06/24 को हम तीनो ने उस व्यक्ति को नशा कराया और अपने साथ कमरे पर ले गये । कई दिन तक वह हमारे साथ हमारे कमरे पर ही रहा और हम उसे नशा कराते रहे । दिनांक 21/22.06.24 की रात्रि मे हमने फिर उसे और शराब पिलाई और नशा हो जाने पर उसके गले मे गमछे का फंदा लगाकर पंखे से लटका दिया जब वह मर गया तो उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से विकास उर्फ मोटा के आटो मे रखकर पंचशील के जंगल मे ले गये । आटो को विकास उर्फ मोटा किराये पर चलाता था । पंचशील के जंगल मे रोड के किनारे आटो को खडा करके राजू कुमार के शव को आटो से बाहर निकाल कर हम तीनो के द्वारा छुरी से मृत राजू कुमार की गर्दन को काट कर शरीर से अलग कर दिया तथा उसके सिर को अपने कमरे से ही साथ में लाये । लाश की पहचान न हो यह सोचकर हमने राजू कुमार के कपडे बदल दिये थे मैने उसे अपने लोवर व ओरेन्ज रंग की शर्ट पहना दी थी । फिर मैने चाकू की मदद से खोपडी को छीलकर साफ किया ।तथा खोपडी की छीलन को कमरे के पीछे खाली मैदान जिसमे ज्यादातर नशेडी नशा करते रहते है के पास कचरे के डिब्बे मे डाल दिया था तथा जिस छुरी से मैने खोपडी को छीला था उस छुरी को पोलीथीन मे रखकर दीवार के पीछे खाली मैदान मे झाडियो मे छिपा दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ एन्डी ने पूछताछ में बताया कि मै नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली का रहना वाला हुँ । मै जी0टी0बी0 अस्पताल शाहदरा दिल्ली मे लिफ्ट चलाने का काम करता हुँ । मेरी मुलाकात विकास उर्फ परमात्मा व उसके दोस्त धनन्जय व विकास उर्फ मोटा से हुयी थी । मेरे द्वारा विकास उर्फ परमात्मा व धनन्जय व विकास उर्फ मोटा के साथ मिलकर बहुत सारा पैसा कमाने की योजना बनाते हुये यह बात कही गयी कि मै ऐसे व्यक्तियो को जनता हूँ जो हमे काफी सारा पैसा की कमाई करा सकते है । विकास उर्फ परमात्मा द्वारा पूछा कैसे तो मैने बताया कि तुम्हे एक मानव की खोपडी का इंतजाम करना होगा और उस खोपडी से मेरे दोस्त पवन कुमार पुत्र रामजी लाल व उसका भाई पकंज पुत्र रामजीलाल जो सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली-33 मे रहने वाले है, जो तंत्र विद्या कर उससे काफी पैसो की कमाई हो सकती है कमाई होने पर हम सबको भी काफी पैसा मिलेगा इसी लालच मे आकर विकास उर्फ परमात्मा , व धनन्जय व विकास प्रजापति द्वारा एक मानव की हत्या कर उसकी खोपडी लेकर आये जिसे हम चारो के द्वारा पवन (तात्रिंक) व पकंज को तंत्र विद्या कर पैसा कमाने के लिये दी गयी व तंत्र विद्या कर कमाये गये पैसो को आपस मे बांट लेगे ।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र रामजीलाल ने पूछताछ में बताया कि - मैं सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली का रहना वाला हुँ । मै तंत्र विद्या का काम घर पर रह कर ही करता हुँ । मेरे द्वारा घर पर लोगो तंत्र विद्या उनकी परेशानी दुर पैसा कमाया जाता है । मेरी मुलाकात नरेन्द्र के द्वारा विकास उर्फ परमात्मा से हुयी जिन्हे मेरे द्वारा बताया गया कि तुम्हे एक मानव खोपडी का इन्तजाम करना होगा जिससे मे और पंकज तंत्र विद्या कर काफी पैसो की कमाई कर सकते है । नरेन्द्र व विकास उर्फ परमात्मा के द्वारा एक मानव खोपडी मुझे व पंकज को लाकर तंत्र विद्या से पैसा कमाने के लिये दी थी । जिससे मै और पंकज तंत्र विद्या करने लगे । जब हमे यह पता चला कि विकास उर्फ परमात्मा को पुलिस ने पकड लिया है । तो हम दोनो ने पकडे जाने के भय से उस खोपडी को छिपाने के उद्देश्य से मजलिस पार्क मैट्रो स्टेशन के पास वाले नाले मे मैट्रो लाईन के नीचे पत्थर से बांध कर डूबो दिया था ताकि खोपडी ऊपर न आ सके को छुपा दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पुत्र रामजीलाल ने पूछताछ में बताया कि - मैं सी-18 आदर्श नगर बैंगलोर रोड थाना आदर्श नगर दिल्ली का रहना वाला हुँ । मै और पवन तंत्र विद्या का काम करता हुँ । मेरे व पवन के द्वारा घर पर लोगो तंत्र विद्या उनकी परेशानी दुर करने मे सहयोग किया जाता है । नरेन्द्र व विकास उर्फ परमात्मा के द्वारा पवन के तंत्र विद्या कर काफी पैसो की कमाई करने हेतु मानव खोपडी दी गयी । जिससे मै और पवन तंत्र विद्या करने लगे । जब हमे यह पता चला कि विकास उर्फ परमात्मा को पुलिस ने पकड लिया है । तो हम दोनो ने पकडे जाने के भय से उस खोपडी को छिपाने के उद्देश्य से मजलिस पार्क मैट्रो स्टेशन के पास वाले नाले मे मैट्रो लाईन के नीचे पत्थर से बांध कर डूबो दिया था ताकि खोपडी ऊपर न आ सके को छुपा दिया था ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें