झूठे रेप केस का षड्यंत्र करने वाली एवं उसका साथी गिरफ्तार ( Conspirator of false rape case and her accomplice arrested)
12/11/2024
0
गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के झूठे अभियोग का षड्यंत्र बनाकर अपने चचेरे भाई को फंसाने वाली महिला व उसका एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.12.2024 को थाना मसूरी पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि मुस्कान पुत्री रिजवान निवासी ग्राम कुशलिया थाना मसूरी के साथ उसके चचेरे भाई द्वारा गलत काम किया गया है । इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 28.11.2024 को थाना मसूरी पर मुस्कान द्वारा मारपीट व गाली गलौच के संबंध में अपने चाचा व चचेरे भाई के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा मौके पर पुलिस द्वारा मुस्कान से पूछताछ की गई तो उसने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया कि दिनांक 08.12.2024 को प्रातः करीब 2 से 3 बजे के बीच दुष्कर्म की घटना की गई है । जबकि मुस्कान के मोबाईल को चैक किया गया तो दिनांक 03.12.2024 को ही सरताज नाम के व्यक्ति द्वारा मुस्कान के मोबाइल नम्बर पर घटना दिनांक 02.12.2024 दर्शाकर हिन्दीशुदा टाइप प्रार्थना पत्र मिला उसके उपरान्त दिनांक 08.12.2024 को शाम को ही मुस्कान द्वारा घटना से सम्बन्धित एक वीडियो बनाकर सरताज के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सअप किया गया , जिसके उपरान्त सरताज द्वारा उपरोक्त वीडियो का ट्वीट किया गया एवं दिनांक 08.12.2024 को फोन में पूर्व से पडा दिनांक 03.12.2024 का प्रार्थना पत्र को उसकी घटना दिनांक 02.12.2024 की जगह 08.12.2024 दर्शाते हुये फर्जी रेप की झूठी सूचना दी । उक्त सभी तथ्यों से स्पष्ट हुआ कि मुस्कान उपरोक्त द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गयी है इसके उपरान्त दिनांक 10.12.2024 को वादी शकील पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम कुशलिया थाना मसूरी गाजियाबाद द्वारा मुस्कान पुत्री रिजवान निवासी ग्राम कुसलिया थाना मसूरी गाजियाबाद व सरताज पुत्र हकीम शौकत कासिमी निवासी शालीमार गार्डन के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र अपने बेटे शोएब को षड़यन्त्र के तहत झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने व पैसे ऐंठने जैसे आरोप अंकित किये गये वादी की तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग बनाम मुस्कान व सरताज उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी व अनावरण के लिये टीमों का गठन किया गया ।
तत्पश्चात आज दिनांक 11.12.2024 को थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त सरताज व अभियुक्ता मुस्कान को थाना मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्ता मुस्कान ने पूछने पर बताया कि उसका अपने चाचा शकील के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा है अभी करीब 2 सप्ताह पूर्व मैंने अपने चाचा से आपसी कहा सुनी हो जाने के कारण मैंने अपने चाचा व उसके बेटे शोएब के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया था । उसके उपरांत अपने चाचा के घरवालों पर दबाव बनाने व पैसे ऐंठने के उद्देश्य से मैंने पूर्व से परचित सरताज पुत्र हकीम शौकत कासमी निवासी गली नं0 2 पप्पू कालोनी थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद जो अपना यू ट्यूब पर आज तक क्राइम नाम का चैनल चलाता है (पत्रकार भी है ) , से बात कर रेप का षड्यंत्र हम दोनों ने मिलकर बनाया था कि यदि शोएब को रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे तो ये जेल भी जाएंगे और मोटी रकम भी देंगे ।
हम दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 03 .12 .2024 को शोएब पर झूठा आरोप लगाते हुये 02.12.2024 की सुबह 02 से 03 बजे की घटना दर्शाते हुये एक हिन्दी टाइपशुदा प्रार्थना पत्र व्हाट्सअप किया । 03.12.2024 को मैंने रेप की सूचना नहीं दी परन्तु सरताज ने मुझे बताया कि इस झूठी घटना का ट्वीट कर देंगे तो जल्दी पुलिस कार्यवाही करेगी तथा शोएब को जेल भेजेगी सरताज उपरोक्त ने मुझसे एक वीडियो बनवाकर माँगी थी मैंने एक वीडियो फर्जी रेप की घटना की , अपने चचेरे भाई शोएब पर आरोप लगाते हुये दिनांक 08.12.2024 को शाम के समय सरताज उपरोक्त को व्हाट्सअप की, उसके उपरान्त सरताज ने मेरी वीडियो का ट्वीट किया तथा दिनांक 03.12.2024 को रेप से सम्बन्धित प्रार्थऩा पत्र सरताज द्वारा तैयार किया गया था उस प्रार्थना पत्र में घटना का दिनांक 02.12.2024 की जगह 08.12.2024 करकर उक्त फर्जी रेप की घटना को हम दोनो द्वारा दर्शाया गया था । हम दोनों ने मिलकर मेरे चचेरे भाई शोएब को झूठे रेप के मुकदमे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने के लिये ये झूठी कहानी बनायी थी । सरताज उपरोक्त क्राइम आज तक का यू ट्यूव चैनल व साप्ताहिक अखबार चलाता है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें