गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी कार, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व अवैध चाकू बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाकं 10.12.2024 को वादी अर्जुन पुत्र कंचन सिंह निवासी कनावली थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद द्वारा सूचना दी गई थी कि 01 लडकी व 02 लडके नाम पता अज्ञात द्वारा वादी की कार को बरेली ले जाने के नाम पर बुलाकर वादी की गर्दन पर चाकू लगाकर गाडी छीन कर ले जाना । उपरोक्त सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु टीमों का गठन कर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाये गये ।
तत्पश्चात आज दिनांक 11.12.2024 को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भटजन की तरफ जाने वाले रास्ते चन्देला फार्म हाउस के पास से अभियुक्ता 1. मुस्कान भाटी पुत्री शिव कुमार निवासी गली नं0 03 लालू डेरी व लगडे बाबा के मंदिर के पास संतपुरा गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष व 02 अभियुक्त 2. अभिमन्यु पुत्र रामभजन शर्मा निवासी म0नं0 204 पुस्ता पार्ट, पार्ट –सी कनावली थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, उम्र करीब 24 वर्ष 3. करन रवि पुत्र राजू चौधरी निवासी डी मॉल झुग्गी नं0 03 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी गयी कार , मोबाइल व घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व अवैध चाकू बरामद हुए । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग अभिमन्यु, रवि उर्फ करन व रितिक व मुस्कान एक दूसरे को पहले से ही जानते थे हम चारों लोगो ने एक योजना बनाई कि हम लोग किसी व्यक्ति या उसके माल को लूट कर व उसे बेच कर मौजमस्ती करने तथा घूमने फिरने कहीं चलेंगे, दिनांक 09.12.2024 को उपरोक्त योजना के तहत अभिमन्यु ने मुस्कान को एक ओला कैब वाले ड्राईवर का मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि इसको फोन करके कहो कि मुझे बरेली जाना है और इसे बुलाओ फिर हम लोग योजना के तहत इसकी कार को लूट कर उसे बेचकर हम चारों लोग मौज मस्ती करेंगे । उक्त मोबाइल नम्बर पर लगभग दोपहर के 02 बजे मुस्कान ने ओला कैव ड्राईवर को फोन किया और बताया कि मुझे बरेली जाना है
तो इस बात पर ओला ड्राईवर ने कहा कि आप कितने बजे बरेली के लिए जाओगी तो इस बात पर मुस्कान ने कहा कि मैं शाम के लगभग 07 बजे मोदीनगर से बरेली के लिए जाऊंगी और ओला कैव का ड्राईवर शाम के समय लगभग 07 बजे मोदीनगर आ गया । और योजना के तहत मुस्कान, रवि उर्फ करन तथा भागा हुआ रितिक तीनों लोग उसकी कार मे बैठ गये तथा हम लोगों में से चौथा व्यक्ति अभिमन्यु अपनी कार से हम लोगो के पीछे पीछे चलने लगा तथा जब हम लोग ग्राम मछरी के रास्ते पर पहुंचे तो हम लोगो ने कहा कि हम तीनों में से हमारा एक साथी किसी गांव में जायेगा और उसको उसके गांव मे छोडकर बरेली चल देंगे । हमने कार को मोदीनगर से ग्राम मछरी की तरफ को जाने वाले रास्ते की तरफ को मुड़वा दिया और सुनसान रास्ता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ओला ड्राइवर के ऊपर रवि उर्फ करन व रितिक ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसको कार से नीचे उतार लिया तभी पीछे से अपनी कार से अभिमन्यु भी हमारे पास आ गया फिर हम चारों लोग ओला ड्राइवर की स्विफ्ट कार व मोबाईल को लूट कर हम तीनों लोग उसी कार में बैठकर व अभिमन्यु अपनी कार में बैठकर ग्राम मछरी की तरफ भाग गये । आज हम चारों लोग लूटी गई कार व मोबाइल को बेचने की फिराक में खडे थे पुलिस ने पकड़ लिया और रितिक मौका पाकर भाग गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत "प्रबुद्ध सम्मेलन" सफलतापूर्वक सम्पन्न
लोनी। भारतीय जनता पार्टी, जिला गाजियाबाद द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित "प्रबुद्ध सम्मेलन"…
9/20/20250