थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार (A vehicle thief arrested by Loni police station team)
11/25/2024
0
लोनी। थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सफ़ेद अपाचे बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23.11.2024 को थाना लोनी पर वादी द्वारा अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल
को चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई । पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व अभियोग के शीघ्र सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी ।
तत्पश्चात दिनांक 24.11.2024 को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान निठौरा अन्डरपास कट से वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त रिहान पुत्र अब्दुल्ला निवासी टेकी के सामने बंजारा वाली गली अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैंने यह मोटरसाइकिल मुस्ताफाबाद निकट नूर मस्जिद लोनी गाजियाबाद से चोरी की थी जिसे मैं बेचने की फिराक में जा रहा था कि आपने पकड़ लिया ।
थाना लोनी पर चोरी व बरामदगी के सम्बध में 02 अभियोग पंजीकृत है, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें