गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरी एवं लूट करने वाले गिरफ्तार (Ghaziabad Police arrested three interstate vehicle thieves and robbers)
11/25/2024
0
ग़ाज़ियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा थाना अंकुर विहार से लूट में वांछित व अंतर्राज्यीय वाहन चोरी/लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,कब्जे से चोरी के 04 वाहन व लूट की स्कूटी के पार्ट बरामद हुए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24.11.2024 को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर /लुटेरों अभियुक्तों 1.कासिम पुत्र शेरुद्दीन निवासी आदर्श नगर कालोनी थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड़ 2.शाहरुख उर्फ सारिफ पुत्र नबीअहमद निवासी गली नं0 05 संगम विहार सचदेवा स्कूल के पास थाना वजीराबाद दिल्ली 3.सरवर उर्फ समीर पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला मिर्धापाडा सुभाष गेट थाना गढमुक्तेश्वर हापुड को रिछपाल गढ की तरफ से जल प्लांट रोड थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर व एक प्लास्टिक के कट्टे में जूपिटर स्कूटी के पार्ट बरामद हुए तथा अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की अन्य दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट व 01 स्कूटी एक्टिवा बरामद हुई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग दिल्ली NCR क्षेत्र में घूम-फिर कर मौका देखकर वाहन चोरी व लूट की घटनाएं कारित करते है तथा लूट/चोरी की मोटर साइकिल के पार्टस अलग अलग करके उनको चलते फिरते कबाड़ी को बेच देते है तथा बताया कि जूपिटर स्कूटी के जो पार्ट हमसे बरामद हुए है, वह स्कूटी हमने करीब 2 हफ्ते पहले दिल्ली वजीराबाद बुराडी रोड से लूटी थी, जिसके पार्टस हमने अलग अलग कर दिये तथा मो0सा0 स्पलेन्डर नं0 UP14EU 5510 को दो माह पूर्व थाना मसूरी से चोरी की थी एवं स्कूटी एक्टिवा नं0 UP14DB6781 को 11 माह पूर्व थाना क्षेत्र कविनगर से चोरी करना बताया तथा मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिसका चैचिस नं0 MBLHAW091LHA77941 व इन्जन नं0 HA10AGLHAG0002 व मो0सा0 हीरो स्पलैंडर रंग काला बिना नम्बर प्लेट इंजन नं0 HA11EVLHM12589 गाजियाबाद क्षेत्र से चोरी करना बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों पहचान
कासिम पुत्र शेरुद्दीन निवासी आदर्श नगर कालोनी थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड, उम्र 19 वर्ष ।, शाहरुख उर्फ सारिफ पुत्र नबीअहमद निवासी गली नं0 5 संगम विहार सचदेवा स्कूल के पास थाना वजीराबाद दिल्ली,उम्र 23 वर्ष एवं सरवर उर्फ समीर पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला मिर्धापाडा सुभाष गेट थाना गढमुक्तेश्वर हापुड, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों पास से मोटर साइकिल सं0 UP14EU 5510 स्पलेन्डर (थाना मसूरी से चोरी), एक प्लास्टिक के कट्टे मे जुपिटर स्कूटी के पार्ट (दिल्ली वजीराबाद से लूटी),01 स्कूटी एक्टिवा नं0 UP14DB6781 इन्जन न0 JF50E76030410 (थाना कविनगर क्षेत्र से ,मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिसका चैचिस नं0 MBLHAW091LHA77941 व इन्जन नं0 HA10AGLHAG0002 (गाजियाबाद से चोरी) एवं मो0सा0 हीरो स्पलैंडर रंग काला बिना नम्बर प्लेट इंजन नं0 HA11EVLHM12589 (गाजियाबाद क्षेत्र से चोरी) बरामद है।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर चोरी के वाहन बरामदगी के सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा थाना कविनगर, थाना मसूरी में वाहन चोरी के सम्बन्धित 01-01 अभियोग पंजीकृत है तथा दिल्ली वजीराबाद में स्कूटी लूट के सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त
अभियुक्त कासिम के विरुद्ध थाना अंकुर विहार पर लूट का 01 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त सरवर के विरुद्ध थाना गढमुक्तेश्वर हापुड पर अपहरण व जुए से सम्बन्धित 02 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें