थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार (Two clever thieves arrested by Kaushambi police station team)
11/11/2024
0
गाजियाबाद।थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.11.2024 को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अभियुक्त 1. गौरव गुप्ता उर्फ कालिया पुत्र देवेन्द्र निवासी 4/40 सुभाष गली विस्वास नगर थाना फर्श बाजार शाहदरा दिल्ली उम्र लगभग 24 वर्ष व 2. रितेश पाण्डेय उर्फ नीटू पुत्र प्रेमशंकर पाण्डेय निवासी सांई गार्डन मोक्ष मंदिर के सामने बंथला थाना लोनी, गाजियाबाद उम्र 34 वर्ष को ईडीएम मॉल कौशाम्बी के पास से चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली व एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ऑफिस/घर के बाहर/सड़क पर खडी मोटर साइकिल या स्कूटी मौका देखकर चोरी कर लेते है । जो मोटर साइकिल हम लोगों से बरामद हुई है, उसे हम लोगों द्वारा दिल्ली से चोरी किया गया था । जिसे अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर राह चलते लोगों को अपनी परेशानी बताकर सस्ते दामों पर बेच देते थे ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें

