चौकी इंचार्ज के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार ( Those who cheated in the name of outpost in-charge were arrested)
11/11/2024
0
गाजियाबाद। थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर ठग/ चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 04 स्प्लिट ए0सी0 (इनडोर व आउटडोर यूनिट), 04 एलईडी टी0वी0 55 इंच व घटना में प्रयुक्त गाड़ी अर्टिगा बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण सिंघल पुत्र सुभाषचंद सिंघल निवासी प्रताप विहार विजय नगर गाजियाबाद, द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि अभि0 द्वारा अपने आप को विजयनगर एस0एच0ओ बताते हुए मेरे से दो स्प्लिट ए0सी0 अपने आवास एसजी ग्राण्ड सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन पर मंगवाये तथा ऑटो चालक से दुकान पर ए0सी0 उतारकर सोसायटी के गेट पर 67,000/- रुपये देने की बात बोलकर उक्त दोनो ए0सी0 को गायब कर दिया, उक्त संबंध में थाना नन्दग्राम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 08/11/24 को वादी श्री समीर निवासी खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद ने सूचना दी कि अभि0 द्वारा अपने आप को चौकी मोरटा से होना बताया और 55 इंच के 02 टीवी अपने आवास एसजी ग्राण्ड सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन पर मंगवाये तथा रिक्शा चालक से दो लड़के भेजकर 55 इंच के टीवी लेकर पैसे मोरटा चौकी से लेने को बोलकर टीवी लेकर गायब हो गये, उक्त संबंध में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही का विवरण- उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर पर टीमो का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से दिनांक 10-11-24 को मुखबिर की सूचना पर रेड एप्पल सोसायटी के खंडहर के पास से, 04 शातिर चोरो को मय चोरी के माल 04 स्प्लिट ए0सी0 (इनडोर व आउटडोर युनिट) , 04 एलईडी टी0वी0 व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया, अभि0गण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण मनीष व जसवीर उर्फ मोनू ने एक स्वर मे बताया कि साहब पहले हम ऑनलाइन ए0सी0 व ELECTRONICS की दुकान के बाहर जाकर उनके बोर्ड पर लगे नम्बर को नोट कर लेते है, उसके बाद जसवीर उर्फ मोनू उस नम्बर पर फोन करके किसी भी पुलिस अधिकारी के नाम से फोन कर दुकानदार को सामान खरीदने की बात करता है तथा उसको हम राज नगर एक्सटेंशन व ऐसी जगह जहां पर सीसीटीवी कैमरे न हो और भीड़ भाड़ कम हो, ऐसी जगह पर किसी भी सोसायटी का नाम पता बता देते है तथा दुकानदार को बताया जाता है कि आप सामान भेज दो पैसे यहीं पर मिल जायेगें दुकानदार हमारी बात पर विश्वास कर सामान भेज देता है तथा सामान हम अपनी पहले से चुनी हुई जगह पर उतारवा लेते है उसके बाद उसको जसवीर उर्फ मोनू बोलता है कि अपने ड्राइवर को बोलो की वह सोससायटी के बाहर आकर पैसे ले ले जब वह सामान लाने वाला व्यक्ति पैसे लेने के लिए जाता है तो हम लोग उस सामान को चोरी कर लेते है और गायब हो जाते है हमने पहले भी कई लोगो के साथ इस तरह से ठगी की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
(1) मनीष कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी 37/152 सदन नगर आगरा हाल पता एस 5/245 ईस्ट स्कूल ब्लॉक मण्डावली दिल्ली उम्र 35 वर्ष
(2) जसवीर सिंह उर्फ मोनू पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ई 447 गली न0 6 वेस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली उम्र 40 वर्ष
(3) तमीम पुत्र हामिद अली निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ उम्र करीब 28 वर्ष एवं
(4) दिलशाद पुत्र जमील निवासी एफ 39 गली न0 32 मधुविहार दिल्ली उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई।
अभि0 जसवीर सिंह उर्फ मोनू उपरोक्त के विरुद्ध थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली में 01 अभियोग आयुध अधि0 का, थाना मन्डावली दिल्ली में दुष्कर्म संबंधी 01 अभियोग, थाना लाहौरी गेट दिल्ली में धोखाधडी का 01 अभियोग, थाना बालैनी जिला बागपत में धोखाधडी व चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत है।
इन अभियुक्तों के पास से
(1) 02 एलईडी एमआई कम्पनी XIAOMI TV A SERIES 43 इंच
(2) 02 एलईडी सनसूई कम्पनी 55 इंच
(3) 02 स्प्लिट ए0सी0 वोल्टास कम्पनी (इनडोर व आउटडोर) यूनिट
(4) 02 स्प्लिट ए0सी0 गोदरेज कम्पनी (इनडोर व आउटडोर) यूनिट
एवं
(5) घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार रजि0 न0 UP-16-DF-0231हुई है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें