स्वास्थ्य विभाग लोनी गाजियाबाद की टीम द्वारा बीआरटी मॉडल स्कूल में बच्चों को टेटनेस ,गलघोटू, काली खांसी, जैसी बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण कराया गया विजेन्द्र त्यागी (The team of Health Department, Loni Ghaziabad provided free vaccination to the children in BRT Model School to protect them from diseases like tetanus, diphtheria, whooping cough etc. – Vijendra Tyagi)
10/08/2024
0
लोनी ।मीरपुर हिन्दू ग्राम के बीआरटी मॉडल स्कूल में उत्तरप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बढ़ती हुई बीमारी को देखते हुए छोटे बच्चों में काली खांसी, गलघोटू, टेटनेस जैसी बीमारियों के बचाव के लिए आज स्वास्थ्य कैंप लगाया गया और टीकाकरण किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों समेत सैकड़ो बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेंदर त्यागी ने सभी से आह्वान किया सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर बीमारी से अपने बच्चों को बचाएं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम पूनम सिंह और कैंप को सफल बनाने में अंजलि, शिल्पा, जिया ,काजल ,प्राची ,पायल समेत सभी अध्यापकों का सहयोग रहा विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि भविष्य में इस तरह के कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें