लूट व स्नैचिंग करने वाला एक शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार ( A notorious robbery and snatching accused arrested in police encounter)
10/02/2024
0
गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को कारित करने वाला 01 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार व उसका साथी शहनवाज उर्फ फैद पुत्र मंसूर अहमद निवासी जिम वाली गली झंडापुर थाना लिंकरोड़ गाजियाबाद मौके से फरार , कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट व स्नैचिंग की गई चैन / मंगलसूत्र की बिक्री से प्राप्त 10,000/- रूपये व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02.10.2024 को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान हिंडन बैराज के पास दो मोटर साइकिल सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु दोनों युवक नही रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । जिससे वह मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया । जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर किया गया ।
जिससे अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुप्ता निवासी ग्राम विश्वनाथ पुर थाना आंटी जिला गया बिहार हाल पता गली न0 12 धर्मेन्द्र जाटव का मकान नियर विद्या भारती निकेतन स्कूल झंडापुर थाना लिंकरोड़ के पैर मे पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया तथा उसका दूसरा साथी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गया, तत्पश्चात बिना देरी किये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अक्षय कुमार उपरोक्त को दिनांक 02.10.2024 को 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट व स्नैचिंग की गई चैन/मंगलसूत्र की बिक्री से प्राप्त 10,000/- रूपये व घटनाओ में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुप्ता उपरोक्त के द्वारा थाना इन्दिरापुरम की कई चैन/मोबाइल फोन स्नैचिंग सम्बन्धित घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया है ।
पूछताछ करने पर
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुप्ता उपरोक्त के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों चोरी की मोटर साइकिल से गाजियाबाद नोयडा दिल्ली से राह चलते महिला /व्यक्तियों से उनके चैन /मोबाइल फोन झपटमारी की घटना कारित करते है तथा चोरी/झपटमारी से पाये सामान को सस्ते दामों में बेचकर प्राप्त पैसों को बांट लिया करते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुप्ता उपरोक्त विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर स्नैचिंग सम्बन्धित 06 अभियोग, थाना लिंकरोड़ चोरी सम्बन्धित 01 अभियोग, थाना जीआऱपी पर चोरी सम्बन्धित 03 अभियोग, दिल्ली में स्नैचिंग सम्बन्धित 01 अभियोग पंजीकृत है । कुल 11 अभियोग पंजीकृत है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें