गिन्नी देवी मोदी कॉलेज में “भारतीय लोककलाएं व उनकी उपयोगिता” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन ( Guest lecture organized on the topic "Indian folk arts and their utility" at Ginni Devi Modi College)
10/19/2024
0
लोनी। गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मोदीनगर में शिवरंजिनी कल्चरल क्लब तथा चित्रकला व गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘लोकरंग कला प्रदर्शनी’ की श्रँखला के प्रथम सत्र में डॉ. संघर्ष जी विभागध्यक्ष आई.एफ.ए., डॉ. संगीता शर्मा प्रिंसिपल पी.बी. एस. इंटरकॉलेज , प्रशांत अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे! तथा द्वितीय सत्र में प्रो. बीना शर्मा इतिहास विभाग एवं कल्चरल क्लब प्रभारी ऍम.ऍम.एच महाविद्यालय, गाजियाबाद आज अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित रहीं ! प्रो. बीना ने “भारतीय लोककलाएं व उनकी उपयोगिता” विषय पर छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया!
आपने बताया की लोककलायें हमारे देश व संस्कृति की आत्मा है मनोभावों की अभिव्यक्ति में निपुण ये लोककलाएं हमारे दैनिक जीवन की संगी हैँ! अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा डॉ ऋषिका पांडे, डॉ नूतन सिंह ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी।
कलाकृति भेंट कर अतिथि सत्कार किया! कार्यक्रम का आयोजन व संचालन किया कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ आकांक्षा सारस्वत व सहप्रभारी डॉ सारिका गर्ग ने! छात्राओं के रचनात्मक कौशल ने अतिथियों को मन्त्रमुग्ध कर दिया! सभी अतिथियों ने छात्राओं के द्वारा बनायीं कलकृतियों की तारीफ़ की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी! कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं!
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें