लोनी नगरपालिका के सभासद दल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले सभासद, चैयरमेन के वित्तीय शक्ति सीजकर प्रशासक नियुक्त करने की मांग की, चैयरमेन पर लगाया विकास विरोधी होने का आरोप (Councillors of Loni Nagarpalika met the District Magistrate under the leadership of the Councillor Party President, demanded to seize the financial powers of the Chairman and appoint an Administrator, accused the Chairman of being anti-development)
10/10/2024
0
गुरुवार को लोनी नगरपालिका के सभासदों ने दल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट कर चैयरमेन पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए पत्र सौंपकर चैयरमेन के वित्तीय पावर सीज करने और पलिका में प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है। इस दौरान सभसाद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने कहा पूरी नगरपालिका में विकास कार्य ठप पड़े हुए है और जनता त्राहिमाम कर रही है। 6 महीने से भी अधिक का समय हो गया लेकिन बार बार कहने के बाद भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाई जा रही है। शासनादेश का खुलेआम चैयरमेन द्वारा उल्लंघन किया जा रहा हैं। बिना बोर्ड बैठक के भुगतान किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है और नगरपालिका में चल रहे भारी वित्तीय अनियमितता का सूचक है। इसलिए आज सभी दल से जुड़े सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखी है और वर्तमान की स्थिति से अवगत कराया है।
सभासद दल ने सौंपा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र, चैयरमेन का वित्तीय पावर सीज कर प्रशासक नियुक्त की मांग की
जिलाधिकारी को सौंवे गए शिकायत पत्र में लिखा गया है कि लोनी नगरपालिका चैयरमेन की अर्कमण्यता के कारण लोनी नगर पालिका क्षेत्र का पूरा विकास ठप पड़ चुका है और लोनी की जनता विकास कार्यो के अभाव में त्राहिमाम कर रही है। श्रीमान जी चैयरमेन को नगरपालिका के विकास व जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है जिसकी पुष्टि लोनी नगरपालिका में 6 महीने से नहीं हुई बोर्ड की बैठक है। शासनादेश के अनुसार प्रदेश के सभी नगरपालिका क्षेत्रों में 60 दिवस में बोर्ड बैठक कराया जाना जनहित एवं दैनिक एवं अन्य कार्यो के सुगमता के मद्देनजर अनिवार्य है लेकिन 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बोर्ड बैठक संपन्न नहीं कराया गया है जिस कारणवश सभी वार्डो में विकास कार्य पूरी तरह से ठप और पूरी नगरपालिका भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है। बिना बोर्ड बैठक किए विकास कार्यो का भुगतान नगर पालिका चैयरमेन द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं कमीशन प्राप्त करना है। पूर्व में भी इनके उपर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज है और विजीलेंस में इनकी जांच चल रही है ऐसे में बोर्ड बैठक न कराए जाने के पीछे नगरपालिका के निर्माण व अन्य कार्यो में हो रहा भारी भ्रष्टाचार व बंदरबांट है। अतः उपर्युक्त गंभीर तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए लोनी नगरपालिका चैयरमेन की वित्तीय शक्तियों को सीज करते हुए प्रशासक नियुक्त करने की कृपा करें जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लोनी नगरपालिका का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इस दौरान वार्ड 11 की सभासद विनीता, वार्ड 46 से गीता, वार्ड 14 से योगेंद्र कुमार, वार्ड 48 से अनूप भड़ाना, वार्ड 05 से धर्मेंद्र कुमार, वार्ड 17 से अंजलि शर्मा, सभासद अंजलि शर्मा, सभासद ज्योति,सभासद रूप सिंह, सभासद धर्मवती, सभासद अमित तोमर,सभासद लज्जा देवी, सभासद विजयपाल बैसला, सभासद सुनीता,सभासद परवीन भाटी, सभासद नरगिस,सभासद इकरामुद्दीन, वार्ड 49 से मुमताज सैफी, वार्ड 22 से सभासद, वार्ड 47 से नजमा व अन्य उपस्थित रहे।
अन्य ऐप में शेयर करें