बांग्लादेश में सत्ता का तख्ता पलट होने के पश्चात, वहां पर रह रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार, महिलाओं के साथ बलात्कार, मारपीट व लूट की घटनाओं को रोकने के संबंध में ज्ञापन। (Memorandum regarding preventing atrocities against Hindus living in Bangladesh, rape of women, assault and robbery incidents after the coup in power.)
8/12/2024
0
लोनी।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो इस भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं। फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के दृश्य सामने आए हैं। फेनी बांस पाड़ा दुर्गा मंदिर इस वीडियो में दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया, जहां पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। बरिशाल में हिंदू घरों और दुकानों पर हमले किए गए। हमलावरों ने घरों में तोड़फोड़ की, चटगांव में हजारी गली क्षेत्र में भी हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। यहां के मंदिरों पर हमले के अलावा स्थानीय बाजार में भी तोड़फोड़ की गई। राजशाही में भी स्थिति गंभीर है। यहां के हिंदू परिवार अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।
ये तो कुछ उदाहरण हैं जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं ऐसे अत्याचार की घटनाएं पूरे बंगलादेश में हो रही हैं। जोकि मानवता के खिलाफ है। इन घटनाओं पर विश्व समुदाय को भी संज्ञान लेना चाहिए।
राष्ट्रनिर्माण संघर्ष समिति का प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि आप द्वारा विश्व समुदाय में ये विषय उठाया जाए कि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।उपस्तिथि नितिन शर्मा,सतीश गुर्जर,सुमित शर्मा, युगान्तर कौशिक, दर्शन प्रधान, भोला गुर्जर, विजय वत्स, मनवीर गुर्जर, मनीष अग्रोला, शेरा गुर्जर, अनिल मावी, विकास धामा,सोनू यादव।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें