11 अगस्त 2024 को 19 इंडिपेंडेंस कप चैंपियनशिप का शुभारंभ आर्य समाज हॉल राजेंद्र नगर न्यू दिल्ली मैं संपन्न हुआ ( The 19th Independence Cup Championship was inaugurated on 11 August 2024 at Arya Samaj Hall, Rajendra Nagar, New Delhi)
8/12/2024
0
चैंपियनशिप का शुभारंभ राजेंद्र कुमार गिहरा स्पोर्ट्स जीत कूने डो ग्रैंडमास्टर इंडिया ब्लैक बेल्ट 10 वी रैंक में किया
दिल्ली । चैंपियनशिप में दिल्ली ओर दिल्ली एनसीआर से 32 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया
आनंद कुमार गौहर जिन्होंने प्रतियोगिता का संचालन किया जो दिल्ली स्पोर्ट्स जीत कूने-डो के अध्यक्ष है इस प्रतियोगिता में 108 फुट संकट मोचन धाम ट्रस्ट के महागुरु ओम प्रकाश गिहरा ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
गुरुजी ने सभी खिलाड़ियों को जीतने का आश्वासन दिया और कहां अगर आप हार भी जाते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हर के बाद ही जीत है।
इस प्रतियोगिता के कमेटी मेंबर आनंद कुमार गुहार राकेश कुमार चित्तौड़ी संजय सोनू सर्वेश नितिन गौहर सूरज शिवा चितौड़ी चरणजीत सिंह रंजना किशन सभी मेंबर अपने-अपने स्कूलों से टीम में लेकर आए थे सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया।
राजेंद्र कुमार गिहरा और राकेश कुमार चित्तौड़ी ने सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया आनंद कुमार गौहर ने सभी कोचों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संदीप वेद यूनिवर्सल अकैडमी को चैंपियनशिप में फर्स्ट ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सेकंड ट्रॉफी श्रीमान नितिन गौहर शिवाजी मार्शल आर्ट एकेडमी कीर्ति नगर को देकर सम्मानित किया गया थर्ड ट्रॉफी संजय और सूरज को देखकर सम्मानित किया गया।
इस चैंपियनशिप में विधादीप पब्लिक करावल नगर स्कूल के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया समर सिंह राणा ने अपने वेट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दिव्यांशी बिष्ट ने अपने वेट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तनिष्क यादव तनिष्क और शिवम ने अपने वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सराहनीय प्रदर्शन किया।
यह खबर हमें राकेश कुमार चितौड़ी ब्लैक बेल्ट 7th रैन्क उत्तर प्रदेश प्रेसिडेंट के द्वारा प्राप्त हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें