थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार ( Two robbers arrested in an encounter by Indirapuram police station team )
7/20/2024
0
गाजियाबाद । थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार/घायल, कब्जे से दो तमंचा, 02 जिन्दा व एक खोखा व एक मिस फायर कारतूस, एक पीली धातू का कुंडल, लूट के माल को बेचकर प्राप्त 10,000/- रुपये बरामद ।
एसीपी इन्दिरापुरम ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई 2024 को थाना इंदिरापुरम के वसुन्धरा क्षेत्र में एक महिला के साथ मोटर साइकिल सवार दो अभियुक्तों द्वारा चैन लूट की घटना कारित की गई । जिसके संबंध में थाना इंदिरापुरम पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 17.07.2024 को ही बाइक सावर 02 अभियुक्तों द्वारा चौकी अभयखण्ड क्षेत्रान्तर्गत एक बुजुर्ग महिला के साथ कुंडल व चैन लूटने की घटना कारित की गई थी । घटना के अनावरण हेतु थाना इंदिरापुरम पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.07.2024 को कनावनी पुलिया वसुंधरा चौकी के पीछे चेकिंग की जा रही थी तो 02 अभियुक्त स्पलेंडर बाइक पर आते दिखाये दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर कनावनी पुल से कांवड मार्ग पर सेक्टर 05-06 की पुलिया की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बाइक सवार युवकों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये ।
घायल अभियुक्तो ने अपने नाम अतिरिषि व मनोज चतुर्वेदी बताये । गिरफ्तार/घायल अभियुक्तो से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया बताया कि दिनांक 17.07.24 को हमारे द्वारा अभयखण्ड के पास एक बूढी महिला से चैन व कुण्डल लूटे गये थे तथा उसी दिन हमारे द्वारा एक महिला के गले से सोने की चैन वसुन्धऱा से लूटी थी । अभियुक्तगण की तालाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 10,000/- नगद, 01 कुंडल पीली धातु, 02 तमंचा अवैध .315 बोर, 01 खोखा, 02 जिन्दा व 01 मिस फायर कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह दोनो अभियुक्त मूल रुप स कानपुर नगर के निवासी है जिनके विरुद्ध जनपद कानपुर व उन्नाव में लूट/हत्या के प्रयास के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तगण कानपुर से दिल्ली आकर रह रहे थे तथा एनसीआर क्षेत्र मे लूट की घटनाओ को कारित करते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण कि पहचान
अतिरिषि उर्फ अप्पू पुत्र प्रवीन चन्द्र निवासी 118/298 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर हाल बुराड़ी गांव दिल्ली उम्र 43 वर्ष शिक्षा XII एवं
मनोज चतुर्वेदी पुत्र घनश्याम निवासी 111ए/356 अशोक नगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर हाल बुराड़ी गांव दिल्ली उम्र 43 वर्ष शिक्षा ग्रेजुएट के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें