वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ - सचिन शर्मा (Plant trees, save lives - Sachin Sharma)
7/21/2024
0
लोनी। आज भारत सिटी में उप जिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती साथ में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा और थाना प्रभारी टीला मोड़ करतार सिंह सभी के साथ अनेक प्रकार के सैकड़ो पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए एक प्रयास किया गया है
इस मौके पर इस मौके पर उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा टीला मोड़ प्रभारी टीला करतार सिंह का इस मौके पर स्वागत किया गया ।
उप जिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती ने कहा चरित्र एक वृक्ष है और सम्मान एक छाया, हम हमेशा छाया की सोचते हैं, लेकिन छाया तो तब मिलेगी जब वृक्ष अच्छा हो वृक्ष हमें बहुत कुछ देते भी हैं और सिखाते भी हैं वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा हमें वृक्षारोपण के महत्व को समझना है और अपनी समझदारी से कार्रवाई करनी है। एक वृक्षारोपण व वृक्ष संरक्षण करना है और अपने दो साथियों से एक- एक वृक्ष को रोपने व संरक्षण करने का संकल्प लेना हैं.इस वन महोत्सव के अवसर पर, हम सब मिलकर अपने पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाएं और एक स्वस्थ और वृद्धिशील भविष्य की दिशा में अपना योगदान दें। सभी के लिए पौधारोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है। पौधे प्रकृति में मौजूद सभी तत्वों के बीच संतुलन बनाए रखकर हमारे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाते है।
इस मौके पर इस मौके पर डॉ. उपमा शर्मा, भारती ग्रोवर, भावना वर्मा, पूनम कांत, डॉ. प्रकृति सिन्हा, जय ठाकुर, सतेंद्र तोमर, अनिरुद्ध जैन डॉ रणवीर सिंह डॉक्टर पहलाद चौधरी आरती शर्मा योगेश वर्मा नेत्रपाल सिंह सुशांत चौधरी विपुल चौधरी सौरभ चंदेला सुभाष प्रजापति पंकज रोबिन। आदि उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें