ओयो आंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा को मिला मातृशक्ति का समर्थन, लोनी के माँ दुर्गा मंदिर में महिलाओं ने की पंचायत कहा ओयो और गेस्ट हाउस को जड़ से उखाड़ कर फेंकेंगे और जो अधिकारी काम नहीं कर रहे है उन्हें जगाने के लिए करेंगे हनुमान चालीसा और उनके ऑफिसों का घेराव (Oyo movement convenor Pandit Lalit Sharma got the support of women power, women held a panchayat in Maa Durga temple of Loni and said that Oyo and guest houses will be uprooted and those officers who are not working will be awakened by reciting Hanuman Chalisa and gheraoing their offices)
7/24/2024
0
लोनी में चल रहे ओयो होटल और गेस्ट हाउस भगाओ आंदोलन में अब महिलाओं ने भी साथ देना शुरू कर दिया है। मां दुर्गा सनातन धर्म मंदिर में स्थानीय मातृशक्ति ने पंचायत कर ओयो आंदोलन में पंडित ललित शर्मा जी को समर्थन देते हुए कहा यह एक अच्छी मुहिम है और ललित शर्मा जी ने जो आवाज उठाई है उसको हम लोग बुलन्द करेंगे। महिलाओं ने कहा यह आंदोलन समाज से गन्दगी साफ करने वाला है हमारे बच्चों को खराब करने वाले इन संचालकों के घर मे जब ऐसा होगा तब इन्हें पता चलेगा क्योंकि यह नही जानते कि लोग अपने घर को साफ रखते है लेकिन लोनी के बाहर से आकर लोगों ने लोनी में ओयो चलाकर यहां के बच्चों को बिगाड़ने वालों के खिलाफ अब लोनी की सभी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा कि कैसे यह आंदोलन हमारे बच्चों के हित में है हमारी संस्कृति के हित में है। जो अधिकारी लोग कार्यवाही नहीं कर रहे है जो उनकी जिम्मेदारी है ऐसे लोगों का घेराव करेंगे जिससे मुख्यमंत्री जी को पता चले कि लोनी में हो क्या रहा है।
पंडित ललित शर्मा ने कहा यह लड़ाई मेरी नहीं है लोनी के सभी भाइयों और बहनों की है जो अब जागृत हो रही है। मातृशक्ति ने ही मोदीनगर में बन्द करवाया मेरठ में भी बन्द करवाया अब बारी लोनी की है। मैं पुनः कहता हूँ मेरे पास सभी साक्ष्य है यूपी के सत्र शुरू होने पर जाकर मैं मुख्यमंत्री योगी और मंत्रीयो को बताऊंगा की किस स्तर पर मिलीभगत से लोनी के युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। उसके बाद कोर्ट तक लड़ाई लड़ूंगा और महापंचायत में ओयो पर आम जनता मेरी भाई और बहन ताला लगाकर उन्हें उखाड़कर ही घर जाएगी। मैं लोनी की जनता का आभार जताते हूं कि अब आपकी लड़ाई ऊपर तक पहुंच चुकी है संपूर्ण कार्यवाही तक आंदोलन चलेगा।
____________________________________
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें