ओयो हटाओ आंदोलन संयोजक ने एसीपी को दी शिकायत, कहा अप्रत्यक्ष तरीके से ओयो माफियाओं द्वारा आंदोलन वापिस लेने के लिए बनाया जा रहा है दबाव, दि जा रही है अंजाम भुगत लेने की धमकी. ( Oyo Hatao Andolan convenor complained to ACP, said indirectly Oyo mafia is pressurizing to withdraw the movement, threatening to face consequences)
7/13/2024
0
लोनी। लोनी में संचालित ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस हटाओ आंदोलन के संयोजक पं ललित शर्मा पर आंदोलन वापिस लेने के लिए ओयो माफियाओं द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आंदोलन संयोजक ने एसीपी अंकुर विहार को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पं ललित शर्मा ने कहा है ऐसी धमकी से वो डरने वाले नहीं है आंदोलन आखिरी सांस तक जारी रहेगा लोनी को गन्दगी मुक्त करने के लिए आंदोलन अब जनांदोलन बन चुका है।
*यहाँ पढ़ें आंदोलन संयोजक द्वारा एसीपी अंकुर विहार को लिखा गया शिकायती पत्र
पंडित ललित शर्मा पुत्र बच्चू शर्मा, ने कहा कि वह संगम विहार लोनी गाजियाबाद का निवासी हैं और कानून में आस्था एवं विश्वास रखने वाला नागरिक है । मेरे द्वारा ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस के द्वारा लोनी में फैलाई जा रही सामाजिक-सांस्कृतिक अवैध गतिविधियों एवं नशाखोरी के माध्यम से बर्बाद करने वाले उक्त माफियाओं के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें लगातार स्थानीय लोगों सामाजिक संगठनों धार्मिक संगठनों के द्वारा बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दिया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग सामने आकर खुलकर इनका विरोध कर रहे है।
घबराकर उक्त अवैध कार्यों में लिप्त बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश और कुछ पावरफुल सफेदपोश नेता भी शामिल है, के सिंडिकेट द्वारा लगातार अप्रत्यक्ष तौर पर लोगों के द्वारा मेरे पिताजी, मेरे पुत्र एवं मुझे आंदोलन को बंद करने की धमकी दिलवाई जा रही है और आंदोलन के माध्यम से अगर उनपर कार्यवाही हुई तो अंजाम भुगत लेने व जान से मारने की धमकियां लगातार दी जा रही है जिससे मेरा परिवार भयभीत है।
इसके अतिरिक्त मुझे यह भी सूचना मिली है कि आंदोलन को जनता से मिल रहे समर्थन से भयभीत होकर इनके द्वारा लगातार बैठक की जा रही है और मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत और आंदोलन एवं मेरी छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग किसी भी माध्यम से मेरे व परिवार पर फ़र्ज़ी आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर सकते है।
आपसे निवेदन है कि जनहित में चक रहे आंदोलन को संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें कि इन अवैध कार्यों को संरक्षण देने वालों के पीछे कौन-कौन है तो स्वतः ही सत्य सामने आ जायेगा कि लोनी और यहां की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले कौन लोग है? साथ ही मेरे एवं मेरे परिवार की भी जान माल की रक्षा की जाए एवं मेरे को किसी भी साजिश में को वह लोग फंसाने का प्रयास करते हैं तो पहले, उसकी पूरी तरीके से निष्पक्षता एवं सूक्ष्मता से परीक्षण करा ली जाए कि उक्त मामले में मेरी कोई संलिप्तता है भी या नहीं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोनी की देवतुल्य जनता मुझे षड्यंत्र में फंसने नहीं देंगे क्योंकि जो यह मुहिम चल रही है हर परिवार की है हर व्यक्ति और उसके घर में जवान होती पीढ़ी की है जिसपर घर की जिम्मेदारियां है, इसमें हजारों की तादाद में लोगों ने मुझे समर्थन दिया है दर्जनों सभासद एवं सामाजिक संगठन ने भी इन माफियाओं को लोनी एवं जनहित में उखाड़ने का संकल्प लिया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें