जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के लाभार्थियों को प्रेरित किया ( Jan Shikshan Sansthan Ghaziabad motivated the beneficiaries of Jan Shikshan Sansthan Ghaziabad by organizing a competition on World Youth Skills Day)
7/15/2024
0
लोनी।
जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद के सब सेन्टर बीआरटी मॉडल स्कूल गांव मीरपुर हिन्दू में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के तत्वाधान में संस्थान के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह के आदेशानुसार जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन के द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया लाभार्थियों के बीच में प्रतियोगिता आयोजित कर विश्व कौशल दिवस की महत्ता बताई और कुशल भारत कौशल भारत अभियान के तहत असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट ड्रेस मेकर,ब्यूटी केयर असिस्टेंट,ओर रिटेल केशियर डोमेस्टिक केयर अटेंडेंट इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन सहायक हाथ की कढ़ाई असिस्टेंट वायरमैन के लाभार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक विजेन्द्र त्यागी ने बच्चो को उत्साहवर्धक जानकारी दी और प्रथम तन्नू, साजिया ,सीमा द्वितीय निशा,कशिश ,स्वाति और तृतीय काजल,मोनिका , रोजीना ने अलग अलग बैच में श्रेणी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में सभी बच्चो को तन्मयता से सीखने का आह्वान किया।
अंतर्राष्ट्रीय कौशल दिवस के अवसर पर लोनी में 110 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यकम को सफल बनाने में अनुदेशिका अंजलि , पायल ,जिया , प्राची,काजल ओर शिल्पा का विशेष सहयोग रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें