जब तक है शरीर में प्राण और शरीर में एक-एक खून की बूंद जंग रहेगी जारी लोनी को नहीं बनने दिया जाएगा दूसरा जी वी रोड:- पंडित ललित शर्मा आंदोलन संयोजक ( As long as there is life in the body and every drop of blood in the body, the fight will continue. Loni will not be allowed to become another GV Road:- Pandit Lalit Sharma, movement coordinator)
7/17/2024
0
लोनी । पंपलेट अभियान दिन जोर पकड़ नजर
आ रहा सैकड़ो लोग खुद अपने अपने क्षेत्र में कर रहे हैं अपने अपने तरीके से प्रचार जनता में दिन हो या रात प्रचार में सभी जुटे हुए हैं जागरूक अभियान जोरों पर उसी क्रम में पंडित ललित शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि विकास कुंज पटवा मंदिर में आंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा व कुलवीर चौहान पार्षद लोनी नगर पालिका ने सिद्ध बाबा मंदिर में रात्रि के समय हनुमान चालीसा के पाठ मैं भाग लिया भगवान से इन पैसों के भूखे भेड़ियों से लड़ने की ताकत मांगी और सैकड़ो बजरंगी भाइयों से इसमें आन्दोलन में छूट जाने का आग्रह किया।
सभी ने प्रण लिया कि बड़ी तादाद में करेंगे प्रचार महापंचायत में पहुंचेंगे हजारों युवा साथियों के साथ और आंदोलन से जुड़े सहयोगियों के द्वारा कोई कि जा रही है महन्त कोई भाई एटीएम पर पंपलेट लग रहा, है कोई गाड़ी पर, कोई रिक्शा पर, कोई ऑटो पर, कोई दीवाल पर, कोई खंबे, वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी एम एन शास्त्री ने भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया आज लोनी की जनता जाग गई है जो बचे हैं वो भी जाग जाएंगे रविवार को मीटिंग कर होगा महापंचायत का आगाज। आंदोलन में सभी जाति धर्म के व्यक्तियों लोनी की देवतुल्य जानता का मैं दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है यह लड़ाई लोनी की आन,बन की शान की है और हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है इसमें सब राजनीति से ऊप उठकर अपना सहयोग दें।
अधिकारियों व अवैध ओयो होटल संचालकों के खिलाफ बढ़ता जा रहा है दिन पे दिन लोनी की जनता में आक्रोश आखिर क्यूं है अवैध कार्य करने वालों के हौसले बुलंद और अधिकारी मौन ये है बहुत क्षेत्र में जन हीत में चिंता का विषय क्या ये सब मिलकर कर के बनाना चाहतें है लोनी को दूसरा जी वी रोड़।
लोनी की देवतुल्य जनता ने ठाना लिया है सब जाति धर्म के लोगों को मिलकर इन अवैध कार्य करने वालों को जड़ से उखाड़ के भगाना है लोनी को साफ़ सूत्री और स्वच्छ बनाना है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें