लोनी से ओयो/गेस्ट हाउस को जड़ से उखाड़ने के लिए 11 अगस्त को लोनी के रामलीला मैदान में होगी महापंचायत, आर-पार की लड़ाई, सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्धजनों ने भगवती पैलेस में की बैठक (To uproot Oyo/Guest House from Loni, Maha Panchayat will be held on 11th August at Ramlila Ground, Loni, a fight to the finish, hundreds of intellectuals of the society held a meeting at Bhagwati Palace)
7/29/2024
0
11 अगस्त को हजारों की संख्या में लोनी के रामलीला मैदान में होंगे सभी धर्म-जाति के लोग, महापंचायत के बाद सड़कों से मार्च करते हुए दिल्ली करेंगे कूच
बैठक में तय हुआ 100 लोगों का दल मुख्यमंत्री से समय लेकर जिम्मेदारी से भाग रहे अधिकारियों पर कार्यवाह के लिए सौपेगा ज्ञापन, संस्कृति और सामाजिक माहौल को खराब करने के सौंपेगा सभी साक्ष्य
आंदोलन समिति के सदस्य कल जाएंगे सभी पुख्ता सबूत के साथ इलाहाबाद कोर्ट
लोनी के भगवती पैलेस इन्दिरा पूरी में लोनी के सभी समाज, जनप्रतिनिधियों, NGO और प्रबुद्ध वर्ग ने लोनी में चल रहे सैकड़ों की संख्या में अवैध ओयो होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर मीटिंग की। बैठक में आंदोलन की भविष्य की योजना और रूपरेखा को लेकर बात हुई। बैठक में प्रमुख रूप से मंच संचालन गौरी शंकर पांडे जी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद गुप्ता पूर्व सभासद, एम एन शास्त्री, श्राम कुमार शर्मा, प्रमोद कुशवाहा, नौशाद सैफी, सभासद लोनी नगर पालिका, अरुण चतुर्वेदी बी डी सी मेंबर लोनी ब्लॉक आदि सम्मानित व्यक्तियों ने की।
नारेबाजी करते हुए बैठक में पहुंचे लोग, लोगों ने कहा आर-पार की लड़ाई में अब जड़ से उखाड़ेंगे ओयो और गेस्ट हाउस
सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए विबिन्न समाज के लोगों ने ओयो हटाओ लोनी बचाओ जैसे नारे लगाते हुए बैठक में शामिल हुए। इस दौरान टोली बना बनाकर आंदोलन के समर्थन में रोड पर अवैध ओयो होटल के खिलाफ नारेबाजी कर पहुंचे मीटिंग में सैकड़ो लोनी वासी। लोनी तिराहे पर सभासद पति भाजपा नेता कुलवीर चौहान ने आंदोलन समर्थकों के साथ की आंदोलन माफिया के खिलाफ नारेबाजी सभी ने एक स्वर में एक साथ बोला कि कर बोला लोनी में अवैध ओयो माफियाओं को लोनी से भगा कर दम लेंगे।
इस दौरान आंदोलन संयोजक ने कहा बहुत जल्द जिम्मेदारी से भाग रहे अधिकारी अपना काम करेंगे। ओयो माफिया बहुत ताकवर है मैं समझता हूं माफियाओं के दबाव है उनपर लेकिन जनता से बड़ा कोई नहीं होता लोकतंत्र में यह बात उन्हें समझनी चाहिए। 11 अगस्त को सभी समाज के लोगों ने धर्म और जाति और राजनीति से ऊपर उठकर हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में होने वाले ऐतिहासिक महापंचायत में पहुंचने की बात कही है। हम महापंचायत में फैसला लेंगे की हमें आमरण अनशन के रास्ते आगे बढ़ना है या फिर हजारों की संख्या में लोगों के साथ दिल्ली मार्च करके आगे बढ़ना है क्योंकि अब यह लड़ाई ओयो बनाम जनता की है। हमने अधिकारियों से राइट टू इन्फॉर्मेशन के तहत सूचना मांगी थी कि लोनी में ओयो और गेट्स हाउस की क्या स्थिति है लेकिन अभी तक हमें सूचना नही दी गई है। कोई बात नही यह बीबी एक सबूत है इन लोगों के खिलाफ इन सबको पार्टी बनाकर मुकदमा करेंगे हम लोग। बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई है।
भाजपा नेता कुलवीर चौहान,प्रमोद कुशवाहा, नौशाद सैफी, अरुण चतुर्वेदी,प्रमोद गुप्ता सभासद ने कहा लोनी के चेहरे को बिगाड़ दिया है ओयो ने। बाहर से आकर लोनी की छवि खराब कर रहे और युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहे इन होटलों को अब जड़ से उखाड़कर फेंका जाएगा नतीजे जल्द सामने होंगे। भाजपा नेता एम एन शास्त्री, गौरीशंकर पांडे, जयप्रकाश शर्मा, देवेश दिक्षित, नेगी जी, हरीश जिन्ना,वेद प्रकाश चौधरी, हरिओम जाटव आदि ने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है समाज का नैतिक पतन हो रहा है घर बर्बाद हो रहे है। आधा दर्जन एनजीओ के अध्यक्षों ने कहा इस विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह इससे समाज का पतन हो रहा है।
इस मौके पर लोनी की खिदमत एवं सेवा समिति ने भी अपना समर्थन आंदोलन को दिया। प्रमुख रूप से जयप्रकाश शर्मा, देवेश दिक्षित,फुरकान, मोहित राजपूत, त्रिवेदी, वेद जी, रामकुमार जाटव, सुरेश ठाकुर, विद्याधर तिवारी, कुमारपाल चौधरी, वरदान भारद्वाज, खुर्शीद आलम, सोन विर,और नाम में जोड़ दूंगा इत्यादि लोनी के सभी वार्डों के सम्मानित बुजुर्ग नौजवान सैकडो संख्या में उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें