ट्रेन से कटकर हुई तीन की मौत ( Three died after being hit by a train)
6/16/2024
0
लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र में नहर रेलवे अंडरपास के पास रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेन से कटकर जीजा देवेश (25), साले गुड्डू (20) और उनके दोस्त आसिफ (25) की मौत हो गई। दिल्ली से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन के गार्ड ने तीन युवकों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने मामले में कोई शिकायत नहीं दी है।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि संगम विहार कॉलोनी गली नंबर-15 में गुड्डू परिवार के साथ रहते थे। वह ई-रिक्शा चलाते थे। गुड्डू के जीजा देवेश निवासी ग्रेटर नोएडा भी लोनी क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाते थे। गुड्डू का दोस्त गांव निवाड़ा थाना बागपत आसिफ ऑटो चलाता था। तीनों अक्सर एक साथ रहते थे। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन नंबर 04019 के गार्ड ने लोनी स्टेशन पर सूचना दी कि बेहटा हाजीपुर नहर रोड अंडरपास के ट्रैक पर तीन युवकों के शव पड़े हैं।
स्टेशनकर्मियों ने आरपीएफ और लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया। तीनों के शव क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले थे। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी तीनों की शिनाख्त नहीं की। शवों की तलाशी के दौरान एक युवक की जेब से मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने तीनों की शिनाख्त की। तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
रात तीन बजे पार्किंग में खड़ा किया था ई-रिक्शा
एसीपी ने बताया कि तीनों के परिजनों ने मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुजेट खंगाली। घटनास्थल के पास एक पार्किंग में पुलिस जांच करने पहुंची। जांच में पता चला कि रात करीब तीन बजे तीनों पार्किंग में आए थे। तीनों ने ई-रिक्शा खड़ा किया और रेलवे लाइन की तरफ चले गए। एसीपी ने बताया कि घटना कैसे हुई अभी इसकी जांच की जा रही है। संभावना है कि तीनों दोस्त रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें