थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा नकदी व आभूषण चुराने वाला गिरफ्तार ( Police arrested the person who stole cash and jewellery by Loni Border Police Station)
6/15/2024
0
लोनी। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान, 11,000/- रूपये, आभूषण आदि बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14.06.2024 को थाना लोनी बॉर्डर पर वादी नवनीत जैन पुत्र श्रीचन्द जैन निवासी राजनगर लोनी बॉर्डर ने तहरीर दी कि मेरे नौकर लवकुश द्वारा मेरे घर से 24,000 रुपये व सोने-चाँदी के गहने चोरी कर लिए गए हैं । जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अनावरण व गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई ।
तत्पश्चात आज दिनांक 15.06.2024 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्पुट व सर्विलांस के माध्यम से लोनी बस डिपो से अभियुक्त लवकुश उर्फ अंकुश पुत्र सतीश सिंह हाल निवासी नेहरू विहार, गली नं0 6, मावी हास्पिटल वाली गली, थाना दयालपुर, दिल्ली मूल निवासी- ग्राम उदीमोड, थाना बढपुरा जिला इटावा उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किया सामान, 11,000/- रूपये, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन ओम सहित पीली धातु, एक नोज रिंग पीली धातु, 07 सिक्के सफेद धातु व 02 सिक्के पीली धातु बरामद हुए । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं करीब 10 वर्ष से नवनीत जैन के घर पर नौकरी करता हूँ । जिससे मैंने उनका विश्वास हासिल कर लिया था। दिनाकं 10.06.2024 को मेरे मालिक नवनीत जैन अपने परिवार सहित बागपत में मन्दिर गये थे और अपने घर की सभी चाबियाँ मुझे दे गये थे। मैंने उनके घर से अलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने व 24,000 रुपये चुरा लिये थे। जिसमें से बचे रुपये आपने मेरे से बरामद कर लिये हैं बाकी रुपये मैंने खर्च कर लिये थे। जब मेरे मालिक नवनीत जैन को यह बात पता चली तो उन्होंने मेरे खिलाफ थाना पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। इसलिये मैं अपने गांव भाग जाने के लिए बस पकड़ने वाला था कि आपने मुझे पकड़ लिया । यह चोरी मैंने लालच में आकर अपने शौक पूरे करने के लिये की थी ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें