थाना अंकुर पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन धरे (Police station Ankur arrested three people involved in theft in closed houses.)
4/11/2024
0
लोनी। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र थाना अंकुर विहार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,यह मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र थाना अंकुर विहार का है जहां तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
जिसमें एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि यह तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं जो काफी समय से अंकुर विहार में किराए पर रह रहे थे, यह तीनों आरोपी पहले किसी बंद मकान की रैंकी करते थे उसके बाद उसमें चोरी करते थे पूर्व में भी इन आरोपियों पर थाना अंकुर विहार में दो मुकदमे पंजीकृत है।एक महीने पहले डीएलएफ में एक बंद पड़े मिश्रा के फ्लैट से चोरी की गई थी तथा एक रेल विहार में बंद पड़े फ्लैट से करीबन 15 - 16 दिन पहले चोरी की थी।आरोपी द्वारा बताया गया की हमने रेशमा नामक महिला चलती फिरती रोड पर मिली थी जिसको हमने रोका और कुछ चोरी की ज्वेलरी ₹15000 में बेची थी जिसमें से पाच- पांच हजार रूपए हमने आपस में बांट लिए थे।
आरोपी का नाम राहुल पुत्र मोहम्मद शमी निवासी टी 218 द्वितीय फ्लोर गली नंबर 2 इंजीनियर कॉलेज पानी की टंकी जीरो पुस्तक उस्मानपुर थाना उत्तर पूर्वी दिल्ली कुमार 34 वर्ष बताया,
वह दूसरे आरोपी का नाम गोलू उर्फ अश्विनी पुत्र बबलू सिंह निवासी गली नंबर 4 कैलाश नगर चंद्रपुरी थाना गांधीनगर दिल्ली हाल पता शुक्र बाजार डीएलएफ थाना अंकुर विहार गाजियाबाद बताया
वहीं तीसरे आरोपी ने अपना नाम काजल पत्नी गोलू उर्फ अश्वनी निवासी गली नंबर 4 कैलाश नगर चंद्रपुरी थाना गांधीनगर दिल्ली शुक्र बाजार बेला थाना कानपुर विहार गाजियाबाद उम्र 32 साल बताया
आरोपियों के पास से तीन चैन पीली धातु एक जोड़ी एअर रिंग पीली धातु एक जोड़ी टॉप स्पीड धातु दो अंगूठी पीली धातु एक पेंडल पीली धातु दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु एक लैपटॉप कल ₹1600 बरामद किए गए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें