क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा धोखाधडी कर फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बनाने वाला एक गिरफ्तार । (One arrested by Crime Branch Police Commissionerate Ghaziabad for making fake arms license fraudulently.)
4/09/2024
0
गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा धोखाधडी कर फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से फैक्ट्री मेड 08 शस्त्र बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनाँक-09/04/2024 को क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य से फर्जी तरीके से अवैध शस्त्र लाईसेन्स तैयार कराकर पिस्टल, रिवाल्वर, रायफल व बन्दूक खरीदवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 01 शातिर अभियुक्त को केन्द्रीय विद्यालय के पास थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की गयी है जिसके कब्जे से फैक्ट्री मेड 04 पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, 01 रिवाल्वर .32 बोर, 02 रायफल 315 बोर मय मैगजीन, 01 डबल बैरल बन्दूक 12 बोर, फर्जी शस्त्र लाईसेन्स व फर्जी शस्त्र लाईसेन्स तैयार करने की सामग्री, रबर स्टॉम्प आदि बरामद हुई है।
पूछताछ पर अभियुक्त प्रमेन्द्र ने बताया कि वह बी.ए. पास है तथा आर्मी मे सेना पुलिस में नायब सूबेदार पद से रिटायर है आर्मी मे नौकरी के दौरान वर्ष 2012-2013 मे जब उसकी पोस्टिंग मॉल कैम्प हिमाचल प्रदेश में थी तो उसी दौरान वहाँ पर आर्मी वालो का शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए जम्मू-कश्मीर से 3-4 एजेन्ट आते रहते थे प्रमेन्द्र को भी शस्त्र लाईसेन्स बनवाना था तो उन एजेन्टों मे से एक एजेन्ट जिसका नाम अमित मुतरेजा उर्फ अनिकेत अवस्थी उर्फ अनिरूद्ध शास्त्री निवासी जयपुर राजस्थान व कृष्ण कुमार सोनी नामक व्यक्ति जो शस्त्र लाइसेंस बनवाने का काम करते थे, उन्होने प्रमेन्द्र को कहा कि जम्मू एण्ड कश्मीर में हमारी जान पहचान हैं तुम्हे थोडे से पैसे खर्च करने पडेंगे हम ही तुम्हारा शस्त्र लाइसेंस बनवाकर दे देंगे तो प्रमेन्द्र ने चक्कर काटने से बचने के लिये अमित मुतरेजा उपरोक्त को 15000 /- रूपये और अपना पहचान पत्र व अन्य कागज दिये थे तो अमित मुतरेजा ने जम्मू एण्ड कश्मीर के किश्तवाड जनपद से प्रमेन्द्र का शस्त्र लाइसेंस बनवा दिया था और कहा कि मेरी जम्मू-कश्मीर मे शस्त्र लाईसेन्स बनाने वालो से अच्छी बात है तुम्हारा कोई भी जानकार हो जो आर्मी की नौकरी न करता हो तो भी मैं उसका शस्त्र लाइसेंस बनवा दूँगा लेकिन उसमें खर्चा ज्यादा आयेगा और उसमे प्रमेन्द्र को कमीशन भी देगा अमित की यह बात सुनकर प्रमेन्द्र के मन में लालच आ गया उसके बाद प्रमेन्द्र ने गाजियाबाद व नोएडा के अपने जानने वाले कुछ लोगो से सम्पर्क करके अमित मुतरेजा के साथ मिलकर शस्त्र लाईसेन्स बनवाने के लिए उन लोगो के पहचान पत्र, अन्य कागजात व रूपये लेकर उनके कागजो में कुछ और फर्जी कागजात लगाकर जम्मू कश्मीर के जनपद किश्तवाड व कुपवाडा मे जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र विभाग में कुछ अधिकारी कर्मचारियों के साथ सेटिंग से उनके फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवा दिये थे तथा कुछ लोगो के कागजो की छायाप्रति प्रमेन्द्र ने अपने पास रखी थी। पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के लिए प्रमेन्द्र उन लोगो से 80000/- प्रति लाइसेन्स व रायफल के लाइसेंस के 90000/- रूपये प्रति लाईसेन्स लिये थे। पूरी प्रक्रिया समझने व देखने के बाद प्रमेन्द्र लगा कि जम्मू कश्मीर से शस्त्र लाईसेन्स बनाना बहुत आसान है तो उसने वहाँ के शस्त्र कार्यालय मे सैटिंग से कुछ सादी (Blank) शस्त्र लाईसेन्स की किताबें निकलवा ली थी बाद में उसने उन सादा शस्त्र लाईसेन्स की किताबों को अपने शस्त्र लाइसेंस के जैसा तैयार कर उनमें अपने लाईसेन्स के यूनीक नम्बर में हेरा फेरी करके फर्जी बनवायी गयी स्टॉम्प लगाकर तैयार कर फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बना दिये और जिसका लाईसेन्स होता उसे शस्त्र दिलवाने के लिए प्रमेन्द्र स्वंय आर्मी की वर्दी पहनकर फर्जी शस्त्र लाईसेन्स लेकर गन हाऊस पर जाकर शस्त्र पिस्टल/रायफल/रिवाल्वर/बन्दूक दिलवा देता था प्रमेन्द्र ने उन लोगो को फर्जी लाईसेन्स पर शस्त्र मेरठ, बुलन्दशहर व नोएडा स्थित गन हाउस से खरीदवाये थे, जिन लोगो को प्रमेन्द्र ने फर्जी शस्त्र लाईसेन्स दिये थे उनको यह जानकारी नहीं थी कि उनके शस्त्र लाइसेसं फर्जी है प्रमेन्द्र के वर्दी में होने के कारण गन हाउस वालो को भी प्रवेन्द्र के ऊपर शक नही होता था शस्त्र लाईसेन्स का रिन्यूवल करवाने के लिए प्रमेन्द्र शस्त्र लाईसेन्स धारकों से 5-5 हजार रूपये लेकर कुछ दिनो बाद फर्जी तरीके से स्वय ही मोहर लगाकर व तारीख लिखकर उनको वापस दे देता था बाद मे पुनः शस्त्र का रिन्यूवल कराने के लिए उन लोगो ने प्रमेन्द्र को शस्त्र व लाईसेन्स और पैसे दिये थे इसी दौरान प्रमेन्द्र व अमित मुतरेजा उपरोक्त का पैसो के लेन देन को लेकर झगडा होने पर आपस में मुकदमे बाजी हो गयी जिसमें पुलिस प्रमेन्द्र के घर उसे पकडने के लिये जाती थी इसीलिए उसने डर के मारे सारे शस्त्र लाइसेन्स नष्ट कर दिये थे और असलहे छिपा दिये थे उसके बाद प्रमेन्द्र जेल चला गया जेल से आने के बाद सभी लाईसेन्सधारी बार बार प्रमेन्द्र से अपने शस्त्र लाइसेन्सो को रिन्यूवल कराने व शस्त्र वापस देने के लिये कह रहे थे, तो प्रमेन्द्र इस प्रयास मे था कि किसी तरह फर्जी तरीके से पुनः शस्त्र लाईसेन्स बनाकर व उस पर स्टॉम्प आदि लगाकर उन्हे वापस कर दे। अब चुनाव का माहौल चल रहा हैं तो प्रमेन्द्र को डर था कि कही पुलिस को यह सब पता न चल जाये और उसके घर छापा न मार दे इसलिये वह इसे जल्दी बनाकर वापस देने के प्रयास मे था ।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है इसके द्वारा नोएडा व गाजियाबाद के कई लोगो के साथ धोखाधडी करके फर्जी तरीके से जम्मू-कश्मीर राज्य के किश्तवाड व कुपवाडा जनपद मे सेटिंग करके फर्जी तरीके से लोगो के शस्त्र लाईसेन्स बनवाये गये है अभियुक्त से कई अन्य महत्तवपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई है जिसके आधार पर इस पूरे जालसाजी कर शस्त्र लाईसेन्स बनाने मे संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त कि पहचान
प्रमेन्द्र कुमार तेवतिया पुत्र स्व राजवीर सिह निवासी ग्राम गन्नौरा शेख थाना कोतवाली शहर बुलन्दशहर जनपद बुलन्दशहर हाल पता- अजय के मकान मे किराये पर नियर जाट चौक ग्राम चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद-गौतमबुद्धनगर उम्र करीब-52 वर्ष के रूप में हुई।
अभियुक्तों प्रमेन्द्र के विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर मे 01 तथा गाजियाबाद मे 01 कुल 02 अभियोग पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें