रील बनाती महिला से लूटपाट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार (The robber who robbed a woman making reels arrested)
4/17/2024
0
गाज़ियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 24.03.2024 को पुलिस मुठभेड में रील बनाने वाली महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त व उसके 01 सहयोगी सुनार को गिरफ्तार किया गया, लूट के 01 अदद पिस्तौल, 01 कारतूस व एक मंगलसूत्र चेन बरामद उनके कब्जे से बरामद किया गया. अन्य 01 चेन बेचने पर प्राप्त धनराशि में से 9000/- रूपये बरामद किये गये।
दिनांक 24.03.2024 को इंदिरापुरम थाने में वाडिया के खिलाफ अज्ञात बाइक सवार द्वारा रील बनाकर गले से चेन व मंगलसूत्र छीनकर भागने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। तत्काल टीमों का गठन कर मैनुअल इनपुर व सीसीटीवी फुटेज की मदद से व मुखबिर विशेष की सूचना के आधार पर शातिर अभियुक्त विवेक उर्फ राजू उर्फ काके पुत्र मोहन लाल निवासी 99ए ओल्ड अनार कली थाना जगतपुरी पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। , मकान नंबर A417 ने उक्त घटना को अंजाम दिया। न्यू संजयनगर कॉलोनी विश्वास नगर शाहदरा, मूल पता हिसार चौक फुआरा वाली गली सी 332 गुरुद्वारा वाली गली थाना हिसार हरियाणा, उम्र 26 वर्ष, को दिनांक 16.04.2024 को कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त सुनार दीपक वर्मा पुत्र श्यामा चरण वर्मा निवासी 2735 छत्ता प्रताप सिंह कॉलोनी, थाना दरियागंज, दिल्ली, उम्र 48 वर्ष, जो उक्त अभियुक्त से लूट का माल खरीदता था तथा लूट के संबंध में प्रकाश में आया था। मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
उपरोक्त से अभियुक्त विवेक से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह तमंचे की बरामदगी हेतु अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान सेक्टर 5/6 वैशाली की पुलिया से 250 मीटर कनावनी पुलिया व नहर पटरी के पास गये थे। , आरोपी विवेक ने गाड़ी रोकी और आरोपी पिस्तौल बरामद करने के लिए झाड़ी के पास पहुंचा जहां से वह झाड़ी में घुस गया और झाड़ी से एक पिस्तौल निकाली जो पहले से लोड थी और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने अपना बचाव किया और आत्मरक्षा में फायरिंग की. जिससे आरोपी के दाहिने पैर की पिंडली में गोली लग गई जिससे आरोपी घायल होकर गिर गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं लूट करता हूं और लूटी गई चेन को अपने दोस्त दीपक वर्मा सुनार को बेच देता हूं। दिनांक 24.3.24 को दोपहर में एक महिला से चेन व मंगलसूत्र की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय मंगलसूत्र का वही पेंडेंट गिरा हुआ था जो वादिया/पीड़िता के पास मौजूद था। वहीं आरोपी के पास से मंगलसूत्र की चेन बरामद कर ली गई है. अभियुक्त ने बताया कि लूटी गयी 01 अन्य चेन उसने अपने मित्र सुनार दीपक वर्मा को कम कीमत पर बेच दी थी। गिरफ्तार आरोपी सुनार दीपक वर्मा ने बताया कि लूट से संबंधित चेन को मैं सस्ते दाम पर ले आता हूं और फिर उसी चेन को ऊंचे दाम पर बेच देता हूं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
विवेक उर्फ राजू उर्फ काके पुत्र मोहन लाल निवासी 99ए पुरानी अनार कली थाना जगतपुरी पूर्वी दिल्ली, मकान नंबर ए417 न्यू संजयनगर कॉलोनी विश्वास नगर शाहदरा, मूल पता हिसार चौक फुआरा वाली गली सी 332 गुरुद्वारा वाली गली थाना हिसार हरियाणा उम्र 26 साल
और सुनार दीपक वर्मा पातुर श्यामा चरण वर्मा निवासी 2735 छत्ता प्रताप सिंह कॉलोनी थाना दरिया गंज दिल्ली उम्र 48 वर्ष।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें