थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो धरे ( Kaushambi police station team arrested two people making fake passports)
4/20/2024
0
गाजियाबाद। शनिवार दिनांक 20.04.2024
थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान विदेशी मूल के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 फर्जी पासपोर्ट, 01 फर्जी पैनकार्ड, 03 बंग्लादेशी पहचान पत्र, 01 बैंक स्टेटमेन्ट, 04 मोबाइल फोन व 458/- रुपये बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.04.2024 को थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर विदेशी मूल के 02 शातिर अभियुक्त 1. मो0 सूरत पुत्र अहमद हाल निवासी चमन का मकान सराय झाझन थाना सिकंदराबाद जिला बु0शहर उम्र 50 वर्ष, मूल निवासी गाँव कासिमपुर थाना राजारे जिला फरीदपुर ढाका बांग्लादेश 2. मो0 अल्ताफ उर्फ अल्तू कामा पुत्र अब्दुल सत्तार हाल निवासी शाहबुद्दीन गाजी का मकान सराय झांझन जमाईपुरा थाना सिकंदराबाद जिला बु0शहर उम्र करीब 60 वर्ष मूल निवासी वागमरा थाना सीपचोर जिला मदारीपुर ढाका बांग्लादेश को यूपी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 01 फर्जी पासपोर्ट, 01 फर्जी पैनकार्ड, 03 बंग्लादेशी पहचान पत्र, 01 बैंक स्टेटमेन्ट, 04 मोबाइल फोन व 458/- रुपये बरामद हुए । अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दलाल के माध्यम से 10-10 हजार रूपये देकर भारत बंग्लादेश सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर अलग-अलग प्रान्तों के बड़े-बड़े शहरों में भीड़-भाड़ वाली कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहने लगते हैं और वहीं पर अपने अन्य बांग्लादेशी साथियों को बुलाकर रखते है । जिनमें से कुछ साथी ऑनलाईन ठगी करने तथा कुछ डॉलर दिखाकर टप्पेबाजी में संलिप्त हो जाते है जो चलते-फिरते लोगो को लालच में लेकर ठगी कर अवैध रूप से धन अर्जित कर भारतीय करेन्सी को दलाल के द्वारा बांग्लादेशी करेन्सी में बदलकर बांग्लादेश भेज देते हैं । इसी तरह से हम दिल्ली, पंजाब व अन्य राज्यों में घटना कारित करते हैं ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें