थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक न्यासभंग कारित करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार (04 accused involved in criminal breach of trust arrested by police station Sahibabad.)
4/04/2024
0
लोनी। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक न्यासभंग कारित करने वाले 04 अभियुक्त .विजय पाण्डेय, अमर सिंह, बृजकिशोर एवं आबिद गिरफ्तार, कब्जे से 32 पीस एलईडी, 04 जनरेटर, 08 माईक, 04 एम्लीफायर,04 मर्करी लाईट, 05 स्पीकर ,04 जीपीएस सिस्टम, 04 विडियो प्लेयर, 02 कैमरे बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.03.2024 को थाना साहिबाबाद कमिश्नरेट गाजियाबाद पर वादी मुकदमा रोहित सैनी जे बी डिकोर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 6 ट्रको को किराये पर लेने तथा सभी ट्रको का समय पर पूरा किराया जो बनता था उसका भुगतान कंपनी द्वारा करने व इन ट्रको को मोडिफाईड किया गया जो की हमने अपने खर्चे पर किया और सरकार के अनुसार हर ट्रको पर 6X8 ft की LED स्क्रीन सरकार की वीडियो चलाने हेतु लगवाई और साथ मैं 2 स्पीकर, 2 माइक, एम्प्लीफायर और 1 जनरेटर, कैमरे तथा जीपीएस सिस्टम तथा 2 मरकरी लाइट्स तथा 1 LEPTOP प्रति ट्रक के हिसाब से लगवाया था। 26.01. 2024 तक की समयावधि पूरी होने के बाद यह सारा सामान वापिस आना था जो वापस ना करने के सम्बन्ध में वादी रोहित सैनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना साहिबाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसके अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया और दिनांक 04.04.2024 को उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.विजय पाण्डेय पुत्र राजकिशोर पाण्डेय नि0 प्लाट न0 1 फ्लेट न0 ई-1 मदर डेयरी के सामने नवीन पार्क सेक्टर -5 राजेन्द्रनगर थाना सा0बाद गा0बाद मूल पता HIG -38 बृजबिहार पोस्ट चन्द्रनगर थाना लिकंरोड गाजियाबाद उम्र 44 वर्ष 2.अमर सिंह पुत्र सीताराम नि0 बी 49 सुशीला गार्डन मंडोली चुंगी थाना हर्षबिहार दिल्ली उम्र 42 वर्ष 3.बृजकिशोर उर्फ रामू पुत्र बाबूराम नि0 सी 163 गली न0 30 हर्ष बिहार थाना हर्षबिहार दिल्ली उम्र 47 वर्ष 4.आबिद पुत्र अलीहसन नि0 एन-95/350 शहजादाबाद इन्द्रलोक दिल्ली 1135 मूल पता ग्राम मुबारिकपुर सलामतपुर थाना बाबूगढ जिला हापुड उम्र 30 वर्ष को द्वारकाधीश आफिस के सामने राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 32 पीस एलईडी, 04 जनरेटर, 08 माईक, 04 एम्लीफायर,04 मर्करी लाईट, 05 स्पीकर ,04 जीपीएस सिस्टम, 04 विडियो प्लेयर, 02 कैमरे बरामद हुई । अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरुद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह सामान भारत सरकार प्रोजेक्ट संकल्प विकसित भारत यात्रा के तहत जेबी डिकोर प्राईवेट लिमि0 कम्पनी का है और इस सामान मे राम दिनेश यादव व दीपक की गाडी का सामान नही है । साहब हमने जान बूझकर यह सामान अपने पास नही रखा था। साहब हमसे गलती हो गयी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें