तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार। (Two vicious thieves arrested for robbing a house at gunpoint.)
4/16/2024
0
लोनी। थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात व रूपये एवं 01 अवैध तमंचा व चाकू बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.2024 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर जिसमें अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने की सूचना पर थाना विजयनगर पर तत्काल सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया।
अभियोग में तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.04.2024 को थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर एवं लोकल इन्पुट के आधार पर उक्त अभियोग के अभियुक्त 1. नावेद उर्फ हिलाल 2. इस्लाम को गौशाला फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान
नावेद उर्फ हिलाल पुत्र फजले आलम निवासी म0नं0 150 गली नं0 04 चमन कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष ।
एवं इस्लाम पुत्र छोटेखां निवासी म0नं0 43 गली नं 03 मौहल्ला गुलजार कालोनी इस्लाम नगर नये बस अड्डे के पीछे थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया की चांद उर्फ चंदा जो किन्नरों का गुरू था वह किन्नरों के साथ जिसमें लल्ला व सोनू उर्फ मुकर्रम , अन्नू , जोया , स्नेहा , बिपाशा व अन्य किनरों के साथ मिलकर बधाई लेते थे जो बधाई के पैसे आते थे उनमें से सब को बट जाते थे तथा गुरू दोगुने पैसे रखता था चांद उर्फ चंदा की मृत्यु माह फरवरी में हो गयी थी । मृत्यु के बाद किन्नरों का गुरू लल्ला उर्फ इरशाद बन गया था लल्ला को पता था कि चंदा के पास बधाई का काफी पैसा एवं सोना है । इससे लल्ला की नियत में खोट आ गया तथा लल्ला ने यह सूचना आकिल व रिंकू उर्फ खुर्शीद व हमे बतायी थी तब हमने साथ मिलकर चंदा के घर पर लूटपाट की थी । तथा लूट का सामान हमने आपस में बांट लिया था । आज दिनांक को हम हमारे हिस्से के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें लूट के सामान के साथ पकड़ लिया गया ।
इन दोनों के पास से
• 01 टीका पीली धातु, 02 साडी पिन मोतियों की माला से जुडी पीली धातु, 08 अंगूठी पीली धातु ,04 चूडी पीली धातु , 04 जोडी कानों की झुमकी पीली धातु ,06 नग कानों की झुमकी पीली धातु ,03 जोडी कंगन पीली धातु ,05 गले का हार पीली धातु ,04 चैन पुरानी पीली धातु ,01 हार सफेद धातु, 01 पचास का नोट सफेद धातु ,01 चांदी का सिक्का सफेद धातु, 01 नाक की नथनी सफेद धातु , 01 साडी मे लगाने का गुच्छा सफेद धातु ,01 टीका सफेद धातु, 01 जोडी कानो के झुमके सफेद धातु , 01 चैन सफेद धातु , 01 लॉकेट शीशे के चांद वाला सफेद धातु ,11 अंगूठी सफेद धातु ,06 जोडी बिच्छुवा सफेद धातु ,07 जोडी पाजेव सफेद धातु, 01 लाख 91 हजार 300 रूपये नकद, 02 बैग
• 01 तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस एवं
01 अवैध चाकू व 01 स्कूटी सीज शुदा बरामद हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें