एसीपी सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में लोनी पुलिस थाने में सम्पन्न हुई साम्प्रदायिक सौहार्द सद्भावना वार्ता। ( Communal harmony and goodwill talks were held at Loni police station under the leadership of ACP Surya Bali Maurya )
3/18/2024
0
लोनी। लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही आँचार संहिता लगने के बाद चल रहे रमजान त्यौहार एवं आने वाले होलिका दहन पर्व के उपलक्ष्य में गाज़ियाबाद के लोनी पुलिस थाने में लोनी एसीपी सूर्या बली मौर्य के नेतृत्व में साम्प्रदायिक सौहार्द सद्भावना मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें लोनी के जिम्मेदार नागरिक शामिल हुए। स्थानीय निवासियों ने एसीपी साहब को कुछ जन मूल भूत समस्याओं से भी अवगत कराया। जैसे कि ऑटो, ईरिक्शा द्वारा लोनी तिराहा के जाम और होली पर्व पर ड्राई डे पर ब्लैक से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए अवगत कराया गया। जिसपर एसीपी सूर्या बली व लोनी थाना इंस्पेक्टर प्रवीण ने समस्त नागरिकों को सम्पूर्ण आश्वस्त किया कि लोनी पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है।
निश्चित रहे पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य करेगा व शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगा व आप सभी नागरिकों से अपील है कि आपस मे सभी समन्वय बनाकर लोनी में नई सौहार्द सद्भावना की मिशाल पेश करें। इस मीटिंग में मुख्य रूप से शामिल रहे। लोनी व्यपार मण्डल के अध्यक्ष श्री रतन भाटी , भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गाज़ियाबाद रवि धामा , अशोक विहार चौकी प्रभारी अहसास अली , चिरोड़ी चौकी प्रभारी राहुल , अशोक विहार से पार्षद नौशाद सैफ़ी , चिरोड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग चौधरी , भाजपा नेता हिमांशु लौहरा , ग्राम सकलपुरा के प्रधान रवि चौधरी , श्री रमेश पाल , पार्षद कम्मन चौधरी , भाजपा पार्षद पूर्व प्रत्याशी नरेश वर्मा , डॉ शमसाद मालिक , भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुदेश भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें