यमुना परिक्रमा मिशन 2025 के तहत प्रीतम धाम से 7 किलोमीटर की परिक्रमा ( 7 kilometer circumambulation from Pritam Dham under Yamuna Parikrama Mission 2025)
3/17/2024
0
नई दिल्ली:- 17 मार्च 2024 श्री प्रीतम धाम दशमेश घाट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाबा हरिदास के नेतृत्व में आज प्रत्येक रविवार की भांति यमुना परिक्रमा मिशन 2025 के तहत प्रीतम धाम से 7 किलोमीटर की परिक्रमा की इस परिक्रमा का उद्देश्य यमुना नदी के जल को स्वच्छ निर्मल बनाने की परिकल्पना ही नहीं अपितु रचनात्मक दृष्टि से सपना साकार करना है।
ट्रस्ट के महासचिव डॉक्टर आर पी सिंह जारी प्रेस बयान में बताया कि बाबा हरिदास यूं तो जल जमीन जंगल पर्यावरण के लिए सटक संघर्षशील हैं किंतु यमुना मैया के जल के प्रदूषित होने पर अत्यंत चिंतित हैं इसके लिए प्रतिदिन दिल्ली में जहां भी जाते हैं वहां यमुना की सफाई जल के निर्मल एवं स्वच्छ होने पर चर्चा करने के साथ-साथ श्रमदान एवं सुझाव मांगने के साथ-साथ आम जानकी भागीदारी की अपील भी करते हैं।
ट्रस्ट द्वारा आज की परिक्रमा में बाबा हरिदास के साथ मुख्य रूप से साहिल कपूर, डॉक्टर राजकुमार ढीगिया, अरुण शर्मा, प्रवीण मावी, जितेंद्र शर्मा, ऋषि, संत नंगा नाथ जी,विनोद कुमार, हरि नारायण तिवारी और बाल विभूतियां सहित दो दर्जन लोगों ने भाग लिया यमुना की परिक्रमा मिशन 2025 में यमुना पूर्ण रूप से स्वच्छ निर्मल और कल कल की धारा में भयगी इसके लिए हमारा आपका प्रयास अति आवश्यक है।।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें