थाना लोनी बोर्डर पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा ( Loni Border police station exposed illegal pistol factory)
2/28/2024
0
लोनी। थाना लोनी बोर्डर पुलिस एव स्वाट टीम ग्रामीण जोन द्वारा अवैध रुप से संचालित तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, फैक्ट्री से 08 अवैध तमंचे 315 बोर व 25 अवैध तमंचा 315 बोर अधबने तथा अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लोनी बोर्डर पुलिस एव स्वाट टीम ग्रामीण जोन द्वारा दिनांक 27.02.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी की नहर रोड पर शिव मंदिर के पीछे खंडहर में बने एक कमरे में अवैध तमंचा फैक्ट्री की संचालन हो रहा है, इस सूचना पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस एव स्वाट टीम ग्रामीण जोन टीम द्वारा जंगल में बने कमरें में पहुँच कर दबिश दी गयी तो देखा कि कमरे के अन्दर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन हो रहा है । मौके से 08 अवैध तमंचा 315 बोर बने व 25 अवैध तमंचा 315 बोर अधबने , 02 सडसी लोहा, एक हथौडा, एक हैण्ड ड्रिल मशीन, एक धौंकनी, एक खांचा, एक गुनिया लोहा, 02 छेनी लोहा, एक सुम्बा, एक गोल रेती व एक चपटी रेती, एक पेंचकस नीला रंग बडा व एक पेचकस छोटा, 12 लोहे के पत्ती, 48 चाप बनाने वाली, एक 10/11 नम्बर की चाबी, लोहे काटने का ब्लेड, 02 रेगमाल व अन्य असलाह बनाने से सम्बन्धिंत सामान व उपकरण बरामद किये गये तथा मौके पर अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे एक अभियुक्त सुफियान पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी नाइयों वाला चौक, राशिद अली गेट थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |
अभियुक्त सुफियान ने पूँछताछ के दौरान बताया कि मैं व मेरे भागा हुआ साथी शोएब एकान्त स्थान देखकर नये अवैध तमंचों का निर्माण करते है तथा हाल ही में होने वाले चुनाव में असलहो की मांग के आधार पर बनाये गये तमन्चों को बाहरी अन्जान लोगों को बेचकर पैसे कमाकर अपने शौक पूरे करते है। इस तरह अवैध तमंचो को बेचकर हम लोगो की अच्छी खासी कमाई हो जाती है |
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
सुफियान पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी नाइयों वाला चौक, राशिद अली गेट थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष एवं
शोएब (फरार ) के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें