गाजियाबाद। स्वाट टीम क्राइम ब्रांच द्वारा थाना क्ष्रेत्र कविनगर में इंदिरापुरम के व्यापारी से डकैती करने वाले वांछित अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, 12 लाख रु0 बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 05.12.2023 को औद्योगिक क्षेत्र थाना कविनगर में इंदिरापुरम के व्यापारी निशान्त को कार में बन्धक बनाकर डकैती करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण जोगिन्द्र उर्फ मुकेश उर्फ मुन्ना उर्फ लम्बू पुत्र स्व0 मदनलाल निवासी ग्राम छापर थाना इन्द्री जनपद करनाल (हरियाणा) व शुभम उर्फ पवन उर्फ कटार पुत्र स्व0 पुरण चन्द्र निवासी ग्राम छापर थाना इन्द्री जनपद करनाल (हरियाणा) को दिनांकः 26.02.2024 को महाराणा प्रताप रोड रेलवे लाइन के पास राजनगर थाना कविनगर क्षेत्र में बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है।
उपरोक्त वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर महाराणा प्रताप रोड रेलवे लाइन के पास राजनगर थाना क्षेत्र कविनगर पर जब वह स्विफ्ट गाड़ी से आ रहे थे, रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा गाड़ी से उतर कर विपरीत दिशा में भागते हुए स्वाट टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये जिसमें आरक्षी मोहित शर्मा बाजु में गोली लगने से घायल हो गए, बदमाशों द्वारा लगातार फायरिंग करने के कारण आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर करने वाले बदमाशो के शरीर के निचले हिस्से पर फायर किए जिसमे दोनो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो कर जमीन पर नीचे गिर गए, पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो को फायरिंग का और मौका न देते हुए पकड़ लिया।
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 जिंदा कारतूस .32 बोर व 02 अवैध तमंचा .315 बोर , 07 कारतूस 315 बोर तथा दिनांकः 05.12.2023 को हुई डकैती के अभियुक्तों के हिस्से में आये पैसों में से 12,00,000 रुपए व डकैती के रुपए से खरीदी स्विफ्ट कार बरामद हुई हैं। घायल अभियुक्तों व घायल आरक्षी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण कि पहचान
जोगिन्द्र उर्फ मुकेश उर्फ मुन्ना उर्फ लम्बू पुत्र स्व0 मदनलाल निवासी ग्राम छापर थाना इन्द्री जनपद करनाल (हरियाणा)
एवं शुभम उर्फ पवन उर्फ कटार पुत्र स्व0 पुरण चन्द्र निवासी ग्राम छापर थाना इन्द्री जनपद करनाल (हरियाणा) के रूप में हुई।