लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मुहिम लाई रंग, बेहटा बन्द फाटक पर अंडरपास के लिए तैयार हुआ ले-आउट प्लान(Loni MLA Nandkishore Gurjar's campaign pays off, layout plan ready for underpass at Behta closed gate)

0

रेलवे इंजीनियरों, जल बोर्ड, पीडब्लूडी के संयुक्त समिति ने किया निरीक्षण, जल्द दूर होगी बन्द फाटक की समस्या


   लोनी। लोनी के बन्द फाटक की वर्षों पुरानी समस्या समाधान की दिशा में बढ़ रही है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की हाल में हुई मुलाकात के बाद गुरुवार को लोनी बन्द फाटक पर रेलवे के इंजीनियरों, पीडब्लूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में गहन सर्वे के बाद बन्द फाटक की समस्या के समाधान के लिए लेआउट प्लान बनाकर अंडरपास को अपनी स्वीकृति दी। इस दौरान रेलवे विभाग से सहायक मंडल अभियंता वीरेंद्र कुमार, सीनियर सेक्सन इंजीनियर अभिषेक शर्मा, जेई पीडब्लूडी सुशील कुमार, संजय कुमार उपस्थित रहें। वहीं इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, देवेश दीक्षित व अन्य उपस्थित रहें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top