मैट्रो/रैपिड मैट्रो ट्रेन ट्रैक से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड में 01 घायल शातिर अभियुक्त सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार (मैट्रो/रैपिड मैट्रो ट्रेन ट्रैक से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड में 01 घायल शातिर अभियुक्त सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार, maitro/raipid maitro tren traik se saamaan choree karane vaale antarraajyeey giroh ke saath pulis muthabhed mein 01 ghaayal shaatir abhiyukt sahit 09 abhiyukt giraphtaar, ​ 149 / 5,000 Translation results Translation result 09 accused, including 01 injured, vicious accused arrested in police encounter with interstate gang stealing goods from Metro/Rapid Metro train track)

0
    गाजियाबाद।   क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा मैट्रो/रैपिड मैट्रो ट्रेन ट्रैक से बिजली के केबिल (ताँबा) व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड, मुठभेड में 01 घायल शातिर अभियुक्त सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में रैपिड एक्स से चोरी का माल, चोरी करने मे प्रयोग किये जाने वाले उपकरण व अवैध असलाह व कारतूस बरामद  ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनाँक-23/01/2024 को क्राइम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैपिड मैट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के केबिल व अन्य सामान चोरी करने वाले व चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड में व चोरी का माल खरीदने वाले 03 कबाडियों सहित कुल 09 अभियुक्तों को रेलवे अण्डर पास वसुन्धरा रैपिड ट्रेन की लाईन के पास थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की गयी है, गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त समीर मुठभेड के दौरान पैर मे गोली लगने से घायल हो गया, गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से रैपिड मैट्रो ट्रेन के ट्रैक से चोरी किये हुए बिजली के ताँबे के केबिल व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण तथा नाजायज तमंचे, जिन्दा व खोखा कारतूस आदि बरामद किये गये। 
पूछताछ करने  पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों का मैट्रो ट्रेन व रैपिड मैट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के केबिल चोरी करने वालो का एक संगठित गिरोह है जिसमें समीर, मूसा, निसार, शहादत, शमशेर, माजिद, हलाल, नौशाद, सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर पुत्र बाबू मलिक कलीम उर्फ सिद्दू, जुल्फिकार है। पूर्व मे दिनाँक-10/08/23 को हमारे गैंग के सैफ मलिक, जावेद, कलीम, गुलजार, जुल्फिकार, समीर मलिक को पुलिस द्वारा मुरादनगर क्षेत्र से चोरी करते समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उस चोरी में मौके से समीर, माजिद, नौशाद और हलाल भाग गये थे। उसके बाद हमारे गैंग को मूसा व समीर चलाने लगे। हम लोग चोरी करने से पहले एक तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते है और वही पर अपने-अपने मोबाइलों को बन्द कर लेते है। हम लोगो को जहाँ रैपिड मैट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के केबिल को चोरी करना होता है वही उसके नीचे मौका देखकर आधी रात के बाद सुनसान होने पर आ जाते है फिर हम लोग पतली रस्सी में पत्थर बाँधकर ऊपर मैट्रो की रेलिंग पर फेंकते है जिसमें फंसकर रस्सी वापस नीचे आ जाती है फिर उस रस्सी के एक सिरे पर मोटा गाँठों वाला रस्सा बाँधकर उसे ऊपर खींचकर दूसरी तरफ से नीचे ले आते है और उस रस्से की मदद से हम लोगो में से कोई भी 3-4 लडके आरी व डन्डा लेकर ऊपर चढ जाते है। ब्लेड लगी आरी को डन्डे पर बाँधकर दूर से रैपिड मैट्रो के केबिल को काटते है, जैसे ही केबिल के ऊपर का प्लास्टिक का खोल कटने के बाद आरी का ब्लेड तार को छूता है तो शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट के साथ बिजली सप्लाई का फ्यूज उड जाता है और केबिल में करन्ट बन्द हो जाता है फिर हम लोग फटाफट केबिल को काट कर नीचे फेंकते है, नीचे खडे हमारे साथी उनको इकट्ठा करते है रैपिड मैट्रो लाईन के आस-पास मैट्रो का अन्य सामान जैसे फिश प्लेट, क्लैम्प व एन्गल आदि भी नीचे फेंक देते है हमारे नीचे खडे हुए साथी जल्दी-जल्दी चोरी का सामान सडक से किनारे थोडी दूरी पर झाडियों में छिपा देते है और फिर मौका देखकर हम लोग चोरी का माल रिक्शा या टैम्पो में लादकर किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर कटर की मदद से केबिल को छीलकर ताँबे का तार निकाल लेते है। पूर्व मे वसुन्धरा के पास  रैपिड रेल के केबिल की चोरी करते समय माजिद ट्रैक से उतरते हुए गिर गया था जिससे उसके हाथ मे काफी चोट आयी थी। हमारे साथी मूसा व समीर ही चोरी का सारा सामान लेकर जाते है और उस माल को शहजाद, ब्रिजेश उर्फ काले व सुबोध कबाडी को बेच देते है और उससे मिले पैसो को हम लोग आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते है। मूसा सभी साथियों को चोरी करने के लिए इकट्ठा करता है और चोरी के माल को कबाडियों को बेचता है इसलिए वह एक हिस्सा ज्यादा लेता है। हिस्से मे मिले पैसे से हम सभी लोग अपने शौक पूरे करते हैं व अपने घर का खर्चा चलाते है, हम लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं।
              अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा गाजियाबाद व दिल्ली एन0सी0आर0 में मैट्रो ट्रेन व रैपिड मैट्रो ट्रैक के बिजली के केबिल की चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।   
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान 
1.समीर पुत्र जावेद मूल निवासी मलहई थाना सासामुसा जिला गोपालगंज बिहार हाल निवासी मसाले वाली गली पुराना जसौला थाना जसोला दिल्ली उम्र 20 वर्ष (पुलिस मुठभेड मे घायल)
2.मूसा पुत्र रिजवान निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पुट्ठी थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष (चोर)
3.निसार उर्फ फण्डा पुत्र गुल्लु निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पुट्ठी थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उम्र 26 वर्ष (चोर)
4.शहादत पुत्र शाहिद निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पुट्ठी थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष (चोर)
5.शमशेर पुत्र मुर्तजा मूल निवासी मौहल्ला बालु टोला थाना सुपौल जनपद सुपौल बिहार हाल पता वैरिएशन स्कूल के पास झुग्गी झोपडी बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 24 वर्ष (चोर) 
6.माजिद पुत्र नसीम निवासी ग्राम पण्डौल जनपद मधुबनी बिहार हाल पता- 20 फुटा रोड धोबी घाट झुग्गी झोपडी बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 20 वर्ष (चोर)
7.ब्रिजेश कुमार मुण्डे उर्फ काले पुत्र चुन्नीलाल निवाली डी-1/296 अशोक नगर थाना ज्योतिनगर शाहदरा दिल्ली उम्र-45 वर्ष (कबाडी) 
8.शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी जी-213 शहीद नगर जयपाल चौक के पास थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष (कबाडी)
9.सुबोध कुमार पुत्र स्व प्रेम चन्द्र प्रकाश निवासी 5/43 बी पटेल गली विश्वास नगर थाना फर्श बाजार शाहदरा दिल्ली उम्र 43 वर्ष 
(कबाडी) के रूप में हुई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top