थाना बॉर्डर पुलिस ने दृष्टिहीन एवं गरीब परिवार की बेटी की शादी का सामान देकर पेश की मानवता की मिसाल (Thana Border Police set an example of humanity by giving wedding items to the daughter of a blind and poor family)
12/03/2023
0
लोनी।थाना बॉर्डर पुलिस ने दृष्टिहीन एवं गरीब परिवार की बेटी की शादी का सामान देकर मानवता की मिसाल पेश की है जिसकी क्षेत्र वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में विकास कुंज के रहने वाले बलराम सिंह एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी दृष्टिहीन एवं अत्यंत गरीब परिवार है जिनकी 19 वर्षीय पुत्री कोमल की शादी 4 दिसंबर 2023 को विवाह संपन्न होना सुनिश्चित है ।
लोनी बॉर्डर पुलिस को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की बेटी की शादी की तैयारी नहीं हो सकी है थाना प्रभारी डॉक्टर राम सेवक द्वारा परिवार से वार्ता की गई तो उनके द्वारा शादी करने में असमर्थता जताई गई इसके उपरांत थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 3 दिसंबर 2023 को बलराम सिंह की पुत्री कोमल की शादी संपन्न कराए जाने एवं मदद के उद्देश्य से उपहार स्वरूप कुछ सामान।
जिसमें कंबल तकिया बेड एलइडी टीवी लोहे की अलमारी प्लास्टिक की आधा दर्जन कुर्सी मेज सहित तीन साड़ियां चांदी की पाजेब सोने की नोज पिन चांदी के बिछुए आदि महत्वपूर्ण सामान प्रदान करते हुए उनके वैवाहिक जीवन के मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया गया थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें