थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में एक बलात्कारी गिरफ्तार ( A rapist arrested in an encounter by Tronica City police station )
12/03/2023
1 minute read
0
लोनी। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा अपराधी से हुई मुठभेड़ मे अपराधी गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा , जिंदा ब खोखा कारतूस बरामद।
स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त जुनैद पुत्र शकील निवासी खानपुर थाना ट्रॉनिका सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है । मुठभेड के दौरान अभियुक्त के दोनो पैर मे गोली लगी है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है ।
पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद ने बताया कि दिनांक 30/11/2023 की शाम को खानपुर के जंगलों में दो लड़कियां व एक लड़का खड़े थे जिनको देखकर मैंने अपने अन्य साथी बुलाए जिसमें मैने व मेरे अन्य दो साथियों ने एक लड़की को झाड़ियो में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया तथा मेरे अन्य 02 साथीयो द्वारा दूसरी लड़की को झाड़ियो मे ले जाने की कोशिश की तब तक 01 गाड़ी आ गई थी और हम इनको छोड़कर भाग गए थे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें