विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गोपाष्टमी पर गौशाला पहुंचकर गौमाता का पूजन किया, कहा- गौ सेवा, पूजन भारतीय संस्कृति का आधार ( MLA Nand Kishore Gurjar reached the cowshed on Gopashtami and worshiped mother cow, said - cow service and worship is the basis of Indian culture)
11/20/2023
0
लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)गोपाष्टमी के पर्व पर गौसेवा एवं गौ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पैतृक ग्राम गनोली स्थित गौशाला में पहुंचकर गौवंशों का पूजन-अर्चन किया और प्रदेश एवं लोनिवासियों के सुखमय एवं समृद्धमय जीवन की कामना की। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय की वर्ष भर पूजा की जाती है लेकिन आज गौमाता के पूजन का विशेष महत्व है।
भगवान श्री कृष्ण के द्वारा आज के ही दिन गौ-चारण लीला आरंभ कर विश्व को गौसेवा एवं गौसंरक्षण का संदेश दिया और इसके महात्म्य समझाया। कलयुग में गौ-माता की सेवा मात्र से सभी देव प्रसन्न होने के साथ गृह-नक्षत्र भी शुभ फल प्रदान करते हैं। गोमाता की रक्षा करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गाय का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है, इस दिशा में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। विधायक ने लोगों से गोपाष्टमी पर गौपालन, गौ-सेवा व गौ-रक्षा तथा उनके संरक्षण व संवर्धन हेतु संकल्प लेने को कहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें