राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में आया है अभूतपूर्व सुधार(Rajya Sabha MP Anil Aggarwal and MLA Nandkishore Gurjar participated in the annual function of Rajesh Pilot College Shakalpura, said that there has been unprecedented improvement in the level of education in the area.)
11/21/2023
0
लोनी। मंगलवार को ग्राम शकलपुरा में राजेश पायलट महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र प्रधान ने की। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया। वहीं राज्यसभा सांसद और विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए कहा आज लोनी के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया है जिसके केंद्र में राजेश पायलट जैसे उत्कृष्ठ महाविद्यालय है। इस दौरान छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा महाविद्यालय ने नाम की गरिमा के अनुरूप जगाई है शिक्षा की अलख, महाविद्यालय में निधि से 2 कमरों के निर्माण को विधायक ने दी स्वीकृति
वार्षिकोत्सव में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाने पर आभार जताते हुए कहा महाविद्यालय ने लोनी और आस पास के क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है जिसका परिणाम यहां से निकलें छात्रों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन है। महाविद्यालय ने अपने नाम के अनुकूल उत्कृष्ठता को स्थापित किया है। पिव केंद्रीय मंत्री एवं महान किसान नेता स्व. राजेश पायलट जिन्होंने युवाओं को शिक्षा का महत्व समझाया, देशभक्ति का पाठ पढ़ाया स्वंय कीर्तिमान स्थापित किये, पाकिस्तान में बम गिराया, राजनीति में उच्च पद प्राप्त किया सर्वसमाज के नेता बनें इतनी सारी उपलब्धि साधारण मनुष्य में नहीं होती। आज राजेश पायलट जी से प्रेरणा लेकर गांव की बेटी आईएएस बनी है यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है, बिटिया अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य कर रही है। आज मौजूदा सरकार द्वारा शिक्षा पर दिये जा रहे विशेष ध्यान एवं छात्रों को सींचने वाले कर्मठ अध्यापको के कारण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि सभी क्षेत्रों में भारतीय प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है चाहे वो विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन के सीईओ भारतीय मूल के हो या फिर बेंगलुरु, नोएडा, चंडीगढ़, गुरुग्राम और विदेशों तक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे लोनी के छात्र हो। लोनी आज शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलाव का साक्षी है। महाविद्यालय में अत्याधुनिक 2 कमरों की स्वीकृति प्रदान की गई है इसके अतिरिक्त महाविद्यालय को हर संभव प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल ने सम्बोधन में कहा आज लोनी में शिक्षा का माहौल बना है। एक समय लोनी खराब कानून व्यवस्था वाले एक पिछड़े क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। लेकिन 2017 के बाद लोनी का परिवेश बदला है स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास आज रंग ला रहे है जिसका परिणाम हर साल यूपीएससी समेत अन्य कंपीटिटिव एक्ज़ाम में यहां के बच्चों का प्रदर्शन है। आज लोनी में डिग्री कॉलेज निर्माणाधीन है, मॉडल इंटर कॉलेज यहां के छात्रों को मिले है, प्राथमिक विद्यालयों में आये बदलाव मैं स्वंय देख रहा हूँ। आने वाले दिनों में लोनी गुरुग्राम नोएडा से भी आगे होगा। महाविद्यालय को हरसंभव मदद का भी राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें